Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी का एक बार फिर उड़ा मजाक, छात्राओं से कहा- मैं नहीं जानता NCC के बारे में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी का एक बार फिर उड़ा मजाक, छात्राओं से कहा- मैं नहीं जानता NCC के बारे में

नई दिल्ली । लंबे समय बाद ही लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। असल में कर्नाटक के मैसूर स्थित महारानी आर्टर्स कॉलेज पऑर वुमेन की छात्राओं को संबोधित करने के दौरान छात्राओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से कई सवाल पूछे। एक छात्रा ने कार्यक्रम में राहुल गांधी से नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि आप NCC 'C' सर्टिफिकेट एग्जाम पास छात्रों को क्या-क्या लाभ देंगे? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ' मुझे एनसीसी और सी सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारी नहीं है, इसलिए इस बारे में कुछ नहीं बता सकता।' उनके यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है, जिसमें लोग राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमताओं पर एक बार फिर से सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने छात्रा को मेहनत करने और मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी।

महारानी आर्ट्स कॉलेज फॉर विमन की छात्राओं के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन के दौरान राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर इन छात्राओं के सवालों का जवाब दिया। इस सवाल-जवाब के दौर के बीच एक छात्रा ने उनसे पूछा था कि एनसीसी के सी सर्टिफिकेट को पास करने वालों को आप क्या सुविधाएं देंगे। सवाल सुनकर कुछ देर के लिए राहुल गांधी चुप हो गए।  फिर उन्होंने कहा कि वो एनसीसी की ट्रेनिंग या उससे जुड़ी अन्य बातों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं रखते। उन्होंने आगे कहा कि 'एक युवा भारतीय होने के नाते मैं आपको मन लगाकर मेहनत और मन लगाकर पढ़ने को कहूंगा। 

 

राहुल के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके ऐसे जवाब के लिए उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे राहुल गांधी की ईमानदारी से कुछ चीजों के बारे में जानकारी न होने को ईमानदारी से मानने की तारीफ कर रहे हैं।

Todays Beets: