Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मणिपुर में 'डॉयलॉग फॉर डेमोक्रेसी' पर बोले राहुल गांधी- कोई नहीं जानता पीएम मोदी कभी यूनिवर्सिटी गए भी या नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मणिपुर में

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मणिपुर में मणिपुर इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 'डॉयलॉग फॉर डेमोक्रेसी' विषय पर छात्र छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जहां शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर एक बार फिर से कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश की शिक्षा व्यवस्था को खराब करने के आरोप लगाने के साथ ही पीएम मोदी की डिग्री पर भी सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि प्रधानमंत्री कभी यूनिवर्सिटी गए भी थे या नहीं । पीएम मोदी की डिग्री बारे में दिल्ली में एक आरटीआई के जरिये सवाल पूछा गया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।

प्रियंका के स्वागत से पहले जमकर हंगामा , कांग्रेसी - हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं में चले जूते

मणिपुर इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 'डॉयलॉग फॉर डेमोक्रेसी' विषय पर छात्राओं से संवाद कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि युवाओं को कम पैसे में शिक्षा दी जाए। रोजगार का प्रमुख मुद्दा उठाते हुए छात्रों से राहुल ने कहा मोदी जी देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले पांच सालों में 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां खत्म हो गई हैं। जबकि पीएम मोदी ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।


बिहार - महागठबंधन ने फिर टाली सीट बंटवारे के ऐलान की तारीख , अब 22 को हो सकता है ऐलान

वहीं राजनीति पर चर्चा करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा - जब हम (कांग्रेस) मणिपुर में सत्ता में आए थे, कांग्रेस ने AFSPA के असर को कम किया था। हमने सात निर्वाचन क्षेत्रों से AFSPA को हटा दिया था। राज्य को आगे बढ़ाने के लिए AFSPA जैसी कठोर शक्तियों को हटाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।

इससे पहले राहुल गांधी ने इंफाल में जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आपके लिए प्रतिबद्ध हूं कि कांग्रेस आपकी संस्कृति और इतिहास का बचाव करेगी। हम नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित करने की अनुमति नहीं देने जा रहे हैं।

Todays Beets: