Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी OBC सम्मेलन में बोले- देश में जो काम करता है पिछले कमरे में छिपा रहता है, यहां काम कोई करता है लाभ कोई उठाता है

राहुल गांधी OBC सम्मेलन में बोले- देश में जो काम करता है पिछले कमरे में छिपा रहता है, यहां काम कोई करता है लाभ कोई उठाता है

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार ओबीसी सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में जो व्यक्ति काम करता है वो पिछले कमरे में छिपा रहता है । जो दर्जी का काम करता है, धोबी- बढ़ाई का काम करता है वो हमेशा पीछे छिपा रहता है। ये लोग कभी सामने नहीं आते। इस देश में यही होता है कि काम कोई करता है और फायदा किसी और को मिलता है। ये हिन्दुस्तान की सच्चाई है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने भी अपने किये वायदे नहीं निभाए। देश की काम करने वाली जनता को कुछ नहीं दिया, जबकि कुछ लोग देश का पैसा लूटकर भाग रहे हैं। साथ ही कहा कि पीएम मोदी के ऑफिस में कभी कोई किसान नजर नहीं आता। देश के हुनरमंदों को उनका हक नहीं मिलता।  जबकि मोदी जी कहते हैं कि देश में हुनर की कमी है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में पूरी तरह जुट गए हैं। इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने अपने सभी सम्मेलनों और भाषणों में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। सोमवार को ओबीसी सम्मलेन में शिरकत करने के दौरान भी वह काफी गुस्से में नजर आए। मोदी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने निचले तबके के लोगों के लिए कोई योजना नहीं बनाई। उनके उद्धार के लिए कुछ काम नहीं किए। उल्टा समय समय पर अपनी योजनाओं से ऐसे लोगों को परेशान किया है।


राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में कभी भी हुनरमंद आदमी को आगे नहीं आने दिया जाता। उन्होंने कहा कि इस देश में जो व्यक्ति काम करता है उसे पीछे रखा जाता है  इस देश में कार्यकुशलता किसी और के पास होती है और उसका लाभ कोई दूसरा ही उठा लेता है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं है। जबकि पीएम देश में हुनर की कमी होने की बात कहते हैं।  

Todays Beets: