Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सदन में बोले राजनाथ- कांग्रेस अध्यक्ष माफी मांगे, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सदन में बोले राजनाथ- कांग्रेस अध्यक्ष माफी मांगे, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शुक्रवार को राफेल सौदे को लेकर दिए गए फैसले का असर लोकसभा में भी देखने को मिला। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए आरोप लगाया कि उसने सिर्फ सियासी फायदे के लिए देश की जनता को गुमराह किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच के द्वारा दिए गए फैसले का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि राफेल सौदे की खरीद प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं है। कांग्रेस पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी और अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में आकर माफी मांगने की मांग की है। इसके बाद भारी शोर-शराब के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। 

गौरतलब है कि आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि विमान खरीद प्रक्रिया का अध्ययन करने के बाद उन्हें लगता है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि विमानों की गुणवत्ता पर भी किसी तरह के सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि विमानों की कीमत सरकार से पूछना उनका काम नहीं है। इसके साथ ही बेंच ने इससे जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। 

ये भी पढ़ें - LIVE: राफेल विमान सौदे पर मोदी सरकार को ‘सुप्रीम’ राहत, कहा- खरीद की पूरी प्रक्रिया सही, सभी ... 


यहां बता दें कि सर्वोच्च अदालत का फैसला आने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह मामला पहले से ही पूरी तरह से साफ थी। इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। वहीं लोकसभा में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है। इनके शासनकाल में कई मंत्री जेल जा चुके हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस का मकसद था कि ‘‘हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हंे भी ले डूबेंगे’’। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति, डसाॅल्ट कंपनी के सीईओ और पूर्व राष्ट्रपति के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि पहले ही मामला साफ था। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी की जेपीसी की मांग को खारिज कर दिया।  इसके साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और अध्यक्ष राहुल गांधी से सदन में आकर माफी मांगने की मांग की है। भारी शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

 

Todays Beets: