Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- मॉब लिचिंग पर राजनाथ सिंह ने दिया बयान, कहा- हिंसा रोकना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया झूठी खबरें फैलने से रोके

अंग्वाल संवाददाता
LIVE- मॉब लिचिंग पर राजनाथ सिंह ने दिया बयान, कहा- हिंसा रोकना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया झूठी खबरें फैलने से रोके

नई दिल्ली । देश में मॉब लिचिंग (भीड़ की हिंसा) की घटनाओं के बढ़ने के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं, जो दुर्भाग्य पूर्ण हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए सिस्टम को दुरुस्त करना होगा। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि इस तरह की घटनाएं अमूमन अफवाहों और फेक न्यूज के चलते होती हैं। ऐसे में राज्य सरकारों की यह जिम्मेदारी बनती है कि जो भी इस तरह की घटनाएं होती हैं, उस पर प्रभावी कार्रवाई करे। ये स्टेट का सबजेक्ट है, जिसके लिए राज्य सरकारों को समय रहते कार्यवाही करनी होगी। वहीं गृहमंत्री ने इन घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया एजेंसियों से आह्वान किया कि वो इन घटनाओं को रोकने के लिए पहल करें।

असल में भीड़ की हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में हो रहे हंगामे के चलते केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में बयान दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा-मैं मानता हूं कि मॉब लिचिंग के चलते कुछ लोगों की मौत हुई है। लेकिन यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं।  मैं सरकार की ओर से इसकी आलोचना करता हूं। 

पुराने वाहन बदलने पर GST परिषद का बड़ा तौहफा, स्कीम के तहत नया वाहन खरीदने पर मिलेगी बड़ी राहत

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह की समस्त मॉब लिचिंग की जो भी घटनाएं होती हैं वो अफवाहों और फेक न्यूज के कारण होती है। राज्य सरकारों की यह जिम्मेदारी होती है कि वह इस घटनाओं के पीछे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। इस मामले में केंद्र सरकार भी चुप नहीं है, बल्कि गृहमंत्रालय की तरह से दो बार इस मुद्दे को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। 


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जिस तरह झूठी खबरों को फैलाने का काम किया जाता है , यह चिंताजनक है। ऐसे में हमने सोशल मीडिया प्रोवाइडर्स से कहा है कि वह अपने सिस्टम में चैक प्वाइंट लगाएं।

कांवड़ यात्रा पर मंडराया आतंकी हमले का साया, की जा रही सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि सोशल मीडिया ऐसी घटनाओं को रोकने में पहल करे। वह अपने प्लेटफॉर्म पर इस तरह की व्यवस्था बनाएं कि इस तरह की झूठी खबरों को फैलने से रोका जा सके।

Todays Beets: