Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेयान स्कूल के टीचिंग स्टॉफ व प्रिंसपिल समेत अहम गवाह माली से फिर पूछताछ, माली बोला-पुलिस ने मुझे पीटा

अंग्वाल संवाददाता
रेयान स्कूल के टीचिंग स्टॉफ व प्रिंसपिल समेत अहम गवाह माली से फिर पूछताछ, माली बोला-पुलिस ने मुझे पीटा

गुरुग्राम। रेयान स्कूल हत्याकांड मामले की उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा स्कूल की निंलबित प्रिंसिपल, टीचर व नॉन टीचिंग स्टॉफ से पूछताछ की। साथ ही इस घटना के सबसे अहम गवाह स्कूल के माली से भी पुलिस बातचीत कर मामले को और अच्छे से समझने का प्रयास कर रही है। हालांकि माली हरपाल के बयान से पूरा मामला और उलझ गया है। उसका कहना है कि पुलिस पूछताछ में घटना से जुड़ी पल -पल की जानकारी खंगाल रही है। यह सारी पूछताछ पुलिस जल्द से जल्द मामले की चार्जशीट फाइल करने के लिए कर रही है। हरपाल का कहना है कि पुलिस ने उसे भी मारा पीटा। वहीं उसने आरोपी कंडेक्टर के कपड़ों पर खून के धब्बे होने से इनकार किया।

यह भी पढ़े- समीक्षा में अनफिट पाए गए डीआईजी रैंक के अफसर, सरकार ने सेवा से हटाया

बता दें कि स्कूल में बच्चे की मौत के मामले में जांच में जुटी पुलिस ने एक बार फिर स्कूल स्टॉफ समेत पूर्व प्रिसिंपल, टीचिंग स्टाफ समेत स्कूल के माली से पूछताछ की है। हालांकि स्कूल के माली ने मीडिया में कहा कि उसे पुलिस वालों ने पीटा है। उसने आरोपी कंडेक्टर के कपड़े पर माली ने  खून के घब्बे होने से इंकार किया है। हालांकि हरपाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचा था। करीब आधे घंटे काम करने के बाद वह वॉटर कूलर के पास पानी पीने के लिए गया था, तो उसने देखा कि थोड़ी दूरी पर दो-तीन बच्चे खड़े चिल्ला रहे थे। वह बच्चों के पास पहुंचा तो उसने देखा कि प्रदुमन खून से लतपथ टॉयलेट के बाहर जमीन पर पड़ा था। वह घबरा गया और उसने जाकर अंजू मेम को बुलाया। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद कई टीचर्स वहां इक्ट्टठी हो गई थी। अंजू मैम से कह रही थी जल्दी गाड़ी निकालों और हॉस्पिटल चलो।


यह भी पढ़े- भारत-पाकिस्तान सिंधु नदी जल समझौते पर उच्चस्तरीय बैठक में बातचीत 

बता दें कि रेयान ग्रुप के मालिकों ने मुंबई कोर्ट के जमानत रद्द करने और पासपोर्ट जब्त करने के बाद दोबार पंजाब हरियाणा में अग्रिम जमानत के याचिका दायर की है। इस याचिका पर अदालत में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सुनवाई की जाएगी। मालिकों की अग्रिम जमानत के खिलाफ प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर दोबार कोर्ट में उन्हें चुनौती दे सकते हैं। 

Todays Beets: