Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा चीन, डोकलाम के उत्तरी क्षेत्र में बनाए 7 हैलीपैड, सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में हुआ खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा चीन, डोकलाम के उत्तरी क्षेत्र में बनाए 7 हैलीपैड, सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। डोकलाम विवाद पर समझौता होने के बाद भी चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है। ताजा खबरों के अनुसार चीन ने डोकलाम के उत्तरी हिस्से पर अपना कब्जा जमाते हुए वहां 7 हैलीपैड बना लिए और अपने सैन्य वाहन भी तैनात कर दिए। इस बात का खुलासा उपग्रह से मिली तस्वीरों के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में विवादित इलाके में कंक्रीट की कुछ चैकियां भी दिख रही हैं। हेलीपैड इतने बड़े हैं कि चीनी सेना में शामिल सबसे बड़े हेलीकॉप्टर भी यहां उतारे जा सकते हैं। बता दें कि ये तस्वीरें दिसंबर और जनवरी महीने की हैं।  

चीन की चालबाजी

गौरतलब है कि यह भी बताया जा रहा है कि जिन इलाकों में चीनी सैनिकों ने हैलीपैड बनाए हैं वहां पर बड़ी मात्रा में सड़क निर्माण सामग्री भी पाई गई है। गूगल अर्थ की मदद से निकाली गई तस्वीरों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि चीनी की मंशा इस इलाके में जेडबीएल-09 आईएफवी या इंफैंट्री लड़ाकू वाहनों की तैनाती की है। बताया जा रहा है कि वहां फिलहाल चीन के करीब 100 सैनिक मौजूद हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कई टुकड़ी टेंट के अंदर हैं, जिनकी मौजूदगी का पता सैटेलाइट तस्वीरों से नहीं चल पा रहा है। 


ये भी पढ़ें - आरएसपुरा और अरनियां सेक्टर में ‘नापाक’ हरकत, बीएसएफ की एक जवान शहीद

10 मीटर ऊंचे टावर बनाए 

सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने निगरानी के लिए 10 मीटर से भी ऊंचे सीमेंट के 2 टावरों का भी निर्माण कर लिया है। बताया जा रहा है कि चीन द्वारा नई चैकियां भी इस इलाके के तकरीबन हर पहाड़ी पर बनाई गई हैं। भारतीय पोस्ट से मात्र 81 मीटर की दूरी पर ढांचागत निर्माण भी किया गया है। यहां गौर करने वाली बात है कि  पिछले साल जून महीने में भी चीनी सैनिकों ने डोकलाम इलाके में सड़क का निर्माण करना शुरू कर दिया था जिसे भारतीय सैनिकों ने रोक दिया था। उस समय भारतीय जवान और चीन की पीएलए के जवान 72 दिनों तक एक दूसरे आमने-सामने तैनात रहे थे। इस विवाद को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव आ गया था। चीनी मीडिया ने तो भारत को सबक सिखाने तक की धमकी दे डाली थी।  

Todays Beets: