Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'सहाराश्री' के खिलाफ सेबी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एंबी वैली की नीलामी में बाधा पहुंचाने का लगाया आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली। सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। सहारा के खिलाफ सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इंडिया (सेबी) ने सुप्रीम कोर्ट में अवामानना की याचिका दायर की है। सेबी ने कहा है कि सहारा एंबी वैली की नीलामी में रुकावट पैदा कर रहे हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आफिशियल लिक्वीडेटर को निर्देश दिया है कि वह महाराष्ट्र में सहारा समूह की एंबी वैली नीलामी प्रक्रिया में आगे बढ़े। कोर्ट ने सहारा की ओर से भुगतान के लिए मोहलत को 11 नवंबर तक बढ़ाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है। 

शानदार शहर

गौरतलब है कि एंबी वैली महाराष्ट्र में मुंबई से लगभग 120 किमी  दूर लोनावाला के पास मुंबई-पुणे हाईवे पर पहाड़ियों के बीच बसा एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। एंबी वैली परियोजना 6,761.64 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है जो पहाड़ों के बीच स्थित है। सहारा की इस संपत्ति की कीमत 37,392 करोड़ रुपए आंकी गई है। 


ये भी पढ़ें - सेना के ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत 4 आतंकियों को किया ढेर, 2 जवान घायल

सुब्रत राय को झटका

आपको बता दें कि सेबी ने सर्वोच्च अदालत को इस बात की जानकारी दी कि सहारा ने अभी तक सभी निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया है जबकि सहारा की तरफ से यह दलील दी गई कि उसने 75 फीसदी से ज्यादा लोगों के पैसे वापस कर दिए हैं। यहां बता दें कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने 1500 करोड़ रुपए में से बकाया 966.80 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए 2 अतिरिक्त महीनों की मांग की थी। ऐसे में सहारा प्रमुख के लिए सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश एक बड़ा झटका माना जा रहा है जब उन्होंने कहा था निवेशकों की बकाया राशि में से करीब 533 करोड़ सेबी-सहारा खाते में जमा करा दिए हैं।  

Todays Beets: