Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपने ही देश के खिलाफ बयान देकर फंसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, चलेगा देशद्रोह का केस!  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपने ही देश के खिलाफ बयान देकर फंसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, चलेगा देशद्रोह का केस!  

नई दिल्ली।  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुंबई हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कबूलने के बाद वहां की तीन प्रांतीय एसेंबली ने नवाज शरीफ के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज चलाने का प्रस्ताव पेश किया है। वहीं क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी ने शरीफ को गद्दार करार देते हुए फांसी की सजा देने की मांग की हैै। बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वहां की सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद आजीवन किसी भी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है। 

गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के एक अखबार ‘द डाॅन’ को दिए गए साक्षात्कार में इस बात को स्वीकार किया था कि मुंबई में किए गए हमलों में पाकिस्तान का हाथ था। इसके बाद से ही वहां की राजनीति में हड़कंप मच गया था और सेना की उच्चस्तरीय मीटिंग भी की गई थी। अब सिंध के अलावा खैबरपख्तूनख्वा की एसेंबली ने नवाज शरीफ के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने का प्रस्ताव पेश किया है। लाहौर हाईकोर्ट में भी इस तरह के 2 मामले दर्ज कराए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री के ‘गिरेबान’ तक पहुंची मुख्य सचिव से मारपीट मामले की जांच, 18 मई को होगी पूछताछ

यहां बता दें कि क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने ‘नवाज को गद्दार करार देकर फांसी पर लटकाने’ की मांग की है। पाकिस्तान की सिंध और खैबर पख्तूनख्वा असेंबली में नवाज शरीफ के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त लाहौर हाईकोर्ट में दायर दो याचिकाओं में शरीफ के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की गई है। 


इसी तरह के 2 आवेदन लाहौर पुलिस स्टेशन में दिए गए है। इन आवेदनों में शरीफ के खिलाफ संविधान की धारा 6 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। मालूम हो कि पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य घोषित कर रखा है।

 

 

Todays Beets: