Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - बिहार से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त , पटरी से उतरे 9 डिब्बे, 9 लोगों की मौत 25 से ज्यादा घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - बिहार से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त , पटरी से उतरे 9 डिब्बे, 9 लोगों की मौत 25 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली/पटना । बिहार में रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। राज्य के सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए। इस घटना में अभी 9 लोगों की मौत जबकि 25 लोगों के घायल होने की सूचना आई है। अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की बातें हो रही हैं। हादसा सुबह 4 बजे के करीब हुआ, यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली आ रही थी। घटना के बाद राहत और बचाव दल घायलों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटे हैं। अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। एनडीआरएफ की टीमें इस समय घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों को तेजी से अंजाम देने में जुटी है। हादसे की वजट अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया है।

 

बता दें कि रविवार तड़के करीब 4 बजे जोगबनी से दिल्ली आ रही जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए। इस घटना के वक्त अंधेरा होने के वजह से लोगों को कुछ समय नहीं आया। घायलों की चीख पुकार से पूरा इलाका गुंजने लगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। अंधेरा होने के चलते राहत और बचाव कार्य देरी से शुरू हो पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभी तक 9 शव निकाले जा चुके हैं, लेकिन अभी भी काफी लोग गंभीर रूप से निकाले गए हैं, ऐसे में आने वाले समय में मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है। इसके साथ ही रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। 

सोनपुर - 06158221645


बरौनी - 06279232222

मुगलसराय - 05412254145

हाजीपुर - 06224272230

 

वहीं दुर्घटना के बाद पटरी को टूटा हुआ पाया गया है, अभी इस मामले की जांच के लिए रेलवे ने एक टीम का गठन किया है। स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार घटनास्थल पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं।

Todays Beets: