Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - एक दूसरे को बर्बाद करने की धमकी देने वालों ने हाथ मिलाया, भारतीय बाजार ने मारी छलांग, संसेक्स 35,000 के पार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - एक दूसरे को बर्बाद करने की धमकी देने वालों ने हाथ मिलाया, भारतीय बाजार ने मारी छलांग, संसेक्स 35,000 के पार

नई दिल्ली । दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, जिन दो नेताओं के बीच जारी गतिरोध के चलते मंडरा रहा था, उन दो नेताओं ने मंगलवार को सिंगापुर में काफी सकारात्मक माहौल में मुलाकात की। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोग उन की। इन दोनों नेताओं ने सुबह सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे न केवल गर्मजोशी से हाथ मिलाया, बल्कि खुलेदिल से बातचीत भी। दुनिया के इन दो देशों के नेताओं के बीच पिछले काफी समय से जारी गतिरोध के चलते जहां शेयर बाजार सहमा-सहमा सा था, मंगलवार को दोनों के हाथ मिलने के साथ ही 'खुशी में झूम उठा'। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार 35,000 के आंकड़े को पार कर गया ।  सेंसेक्स 69.03 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35552.50 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 25.55 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10812.50 पर ट्रेड हो रहा है। 

ट्रंप-किम बोले-सफल रही बातचीत

बता दें कि सेंटोसा द्वीप के कैपेला रिजॉर्ट में ट्रंप-किम के बीच करीब 41 मिनट तक वन-ऑन-वन मुलाकात हुई । ये मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक है. अमेरिका का कोई सिटिंग राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है। वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं। इस मुलाकात के बाद दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें ट्रंप ने कहा कि हमारी मुलाकात उम्मीद से कई ज्यादा सफल साबित हुई है हम दोनों के बीच मुलाकात। आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे। वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है।'

हमने बाधाएं पार की और आज यहां हैं


इस बैठक की राह में कई परेशानियां थीं, लेकिन हम दोनों ने ही इन बाधाओं को पार किया और आज हम दोनों यहां हैं। माना जा रहा है कि मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति और एक उत्तर कोरियाई नेता के बीच हो रही यह पहली शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली साबित होगी।

सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती

वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो शुरुआती कारोबार में मेटल और रियल्टी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है। फार्मा, मीडिया, ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में ज्यादा खरीदारी है। शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी सिप्ला, डॉ रेड्डी, विप्रो, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में है। घटने वाली कंपनियों में इंफोसिस, टाटा स्टील, वेदांत, इंडियाबुल्स हाउसिंग और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हैं। 

Todays Beets: