Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरियाणा में स्कूल प्रिंसीपल को 12वीं के छात्र ने सरेआम मारी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, छात्र गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हरियाणा में स्कूल प्रिंसीपल को 12वीं के छात्र ने सरेआम मारी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, छात्र गिरफ्तार

नई दिल्ली। हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिश्र से बड़ा सवाल उठ गया है। हरियाणा के यमुनानगर के एक स्कूल में 12वीं के एक छात्र ने शनिवार को स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के दौरान प्रिंसीपल को सरेआम गोली मार दी। बताया जा रहा है प्रिंसीपल को 3 गोलियां लगी हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश में जुटे छात्र को पकड़ लिया गया और जमकर उनकी धुनाई की गई है। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।  

पिता की लाईसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल

गौरतलब है कि घटना यमुनानगर की थापर कॉलोनी स्थित विवेकानंद स्कूल की है। बताया जाता है कि स्कूल की प्रिंसिपल ऋतू छाबड़ा को गोली मारने वाला लड़का काॅमर्स का छात्र है और प्रिंसिपल की डांट से उनसे नाराज था। ऐसा कहा जा रहा है कि छात्र काफी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है और उसने प्रिंसीपल को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारी है, वैसे पुलिस इसकी अभी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले में केजरीवाल को मिला ‘दीदी’ साथ, चुनाव आयोग की तीखी आलोचना


स्कूल में अफरा-तफरी

यहां बता दें कि शनिवार की सुबह स्कूल में टीचर-पेरेंट्स मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान 12वीं का छात्र सिवास वहां आया और प्रिंसिपल पर रिवाल्वर से एक के बाद फायरिंग कर दी। उसने चार गोलियां चलाईं जिसमें से 3 पिं्रसीपल को लगी। अचानक फायरिंग होने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्र भागने लग गए। प्रिंसीपल को गोली मारने के बाद आरोपी छात्र भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल के सीने, सिर और हाथ में गोलियां लगी हैं। 

प्रिंसीपल की डांट से परेशान

आरोपी छात्र का कहना है कि प्रिंसिपल उसे बिना किसी कारण के हमेशा डांटती रहती थी इसी वजह से उसने गोली मारी है लेकिन पुलिस इस घटना के पीछे की असल वजह के बारे पता लगाने की जांच में जुटी है। 

Todays Beets: