Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

थरूर के पीएम को लेकर दिए गए बयान पर स्वामी का पलटवार, कहा-अंग्रेजों की नाजायज औलाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
थरूर के पीएम को लेकर दिए गए बयान पर स्वामी का पलटवार, कहा-अंग्रेजों की नाजायज औलाद

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उन्हें अंग्रेजों की नाजायज औलाद तक कह दिया। पीएम के नागालैंड की पारंपरिक वेश-भूषा को पहनने को विचित्र कहने पर स्वामी ने कहा कि थरूर तो खुद सूटबूट में किसी होटल के वेटर और बटलर की तरह लगते हैं। स्वामी ने कहा कि अंग्रेजी सेना के जवान की भाषा जैसी है वैसी ही उनकी भी भाषा लगती है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे कभी भी हरे रंग के कपड़े नहीं पहनते हैं और न ही मुस्लिम टोपी पहनते हंैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री दूसरे राज्यों के विचित्र वेश-भूषा धारण कर लेते हैं पर उन्हें मुसलमानों की टोपी पहनने से गुरेज क्यों है? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि शशि थरूर के इस बयान से उत्तरपूर्व के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 

ये भी पढ़ें - एनआरसी के सवाल पर बोले पर राजनाथ सिंह, कहा-इस पर राजनीति करना देश के लिए खतरनाक 


यहां बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो थरूर को अंग्रेजों की नजायज औलाद तक बता दिया। उन्होंने कहा कि थरूर सूटबूट में किसी होटल के वेटर और बटलर की तरह लगते हैं। बड़ी बात यह है कि थरूर के नगालैंड की पारंपरिक टोपी को विचित्र बताने पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह नागालैंड की समृद्ध संस्कृति का हिस्सा है ऐसे में इसे विचित्र कहने वाले को माफी मांगनी चाहिए। 

थरूर के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी उनसे माफी मांगने की बात कही है। गौर करने वाली बात है कि शशि थरूर ने इससे पहले भी एक बयान देते हुए कहा था कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आ जाएगी तो वह देश को ‘हिंदू पाकिस्तान’ बना देगी। इस बात को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। 

Todays Beets: