Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कमल हसन और केजरीवाल दोनों शून्य, जब दो शून्य मिलते हैं तो कुछ नहीं निकलता - स्वामी

अंग्वाल संवाददाता
कमल हसन और केजरीवाल दोनों शून्य, जब दो शून्य मिलते हैं तो कुछ नहीं निकलता - स्वामी

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेन्नई जाकर साउथ के सुपर स्टार कमल हसन से मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने हल्ला बोलते हुए दोनों को ही शून्य करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब दो शून्य मिलते हैं, तो इससे कुछ भी नहीं निकलता है। अपने चिरपरिचित अंजाद में स्वामी ने कहा कि एक अभिनेता एक बड़ा जीरों हैं और ममताहीन बेवकूफ, जबकि अरविंद केजरीवाल एक और बड़ा शून्य है। अब अगर ये दोनों एक साथ आते हैं तो एक शून्य का दूसरे शून्य से मिलना हुआ। क्या आप लोगों को स्कूल में नहीं पढ़ाया गया कि शून्य से शून्य के मिलने का क्या मतलब होता है।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने फिर किया दावा- विदेश में नहीं देश में ही कहीं छिपी है हनीप्रीत

अपने हमलावर अंदाज में स्वामी ने न केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किए बल्कि अभिनेता कमल हसन को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा- राजनीति में शामिल होने वाले ये अभिनेता हर जगह फ्लॉप हैं, जब तक कि उन्हें प्रशिक्षित न किया जाए। जयललिता जो पहले फिल्मों में थी लेकिन नेता बनने से पहले उन्होंने भी राजनीति में 20 साल बिताए थे। 


ये भी पढ़ें- स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, महिला ने लोगों से ठगे लाखों रुपये

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल गुरुवार को साउथ के सुपरस्टार कमल हसन से मिलने उनके चेन्नई स्थित घर गए थे। यहां दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों ने भ्रष्टाचार की मुहिम में एक दुसरे के साथ होने का बात कही। हालाकि कमल हसन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एआईएडीएमके) सरकार को निशाना बनाया और इस प्रक्रिया में सक्रिय राजनीति में शामिल होने की ओर इशारा किया है। 

ये भी पढ़ें- गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी रोकने के लिए राज्य खुद बनाएं रणनीति - सुप्रीम कोर्ट

Todays Beets: