Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमरनाथ यात्रा पर आतंक का साया, खुफिया जानकारी के बाद घाटी में हाईअलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमरनाथ यात्रा पर आतंक का साया, खुफिया जानकारी के बाद घाटी में हाईअलर्ट

नई दिल्ली। पवित्र अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों का साया मंडराने लगा है। 28 जून से शुरू होने वाले इस यात्रा को लेकर आतंकी संगठनों ने अपने प्रशिक्षित आतंकियों को जम्मू-श्रीनगर हाईवे के आसपास के इलाकों में अपना ठिकाना बनाने के निर्देश दिए हैं। खुफिया जानकारी के अनुसार आतंकियों को नेशनल हाईवे के करीब छिपने और मौका मिलते ही हमला करने के आदेश दिए गए हैं। खुफिया विभाग की तरफ से मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आईएस, लश्कर और जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाबलों को इस बात की भी जानकारी मिली है कि आतंकी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर खासकर काजीगुंड के बाद यात्रियों को निशाना बना सकते हैं। इसके लिए पहलगाम जाने वाले यात्रियों के लिए कुलगाम व अनंतनाग जिले खासकर से संवेदनशील हैं। अमरनाथ यात्रा को देखते हुए एनएसजी के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। 


ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट का आदेश , 4 जुलाई तक नहीं काटे जाएंगे दक्षिण दिल्ली के 16,000 हजार पेड़

आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के बालटाल वाले रूट पर भी आतंकियों के हमले की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के साथ ही पूरे यात्रा मार्ग पर जगह-जगह केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है। खुफिया खबरों के अनुसार आतंकियों द्वारा स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा सकती है। इन लोगों को भारी मात्रा में हैंड ग्रेनेड मुहैया कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल भी अमरनाथ यात्रा के दौरान अनंतनाग में आतंकियों द्वारा यात्रियों की बस पर हमला किया गया था जिसमें 8 यात्रियों की मौत हो गई थी और 19 घायल हो गए थे।  

Todays Beets: