Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - चंद्रबाबू नायडू को 'प्रचंड' झटका , TDP के 6 में से 4 राज्यसभा सांसद पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - चंद्रबाबू नायडू को

नई दिल्ली । एक समय एनडीए सरकार के सहयोगी दल रहे TDP ने 17वीं लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार किया । पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नाडयू विपक्षी दलों को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट करने में जुटे रहे । इस सब के बीच इन दिनों वह विदेश गए हुए हैं और उनके पीछे से टीडीपी सांसदों ने राज्यसभा में अपनी पार्टी के भाजपा में विलय का प्रस्ताव पास किया । इतना ही नहीं चंद्रबाबू की गैर मौजूदगी में TDP के 4 राज्यसभा सांसदों ने थामा भाजपा का दामन थाम लिया है । इनमें वाईएस चौधरी , सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव शामिल हैं।

राहुल के बचाव में कांग्रेस का तर्क , कहा - राष्ट्रपति के अभिभाषण की हिंदी नहीं समझ पाए , शब्दों के बारे में पूछ रहे थे

बता दें कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगा है । इस समय नायडू अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं और यहां उनकी पार्टी टूटती नजर आ रही है । उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद उनकी पार्टी छोड़ ‘भगवा’ झंडा थाम रहे हैं । मिली जानकारी के मुताबिक , उनकी पार्टी से चार राज्यसभा सदस्य इस्तीफा देकर टीडीपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि टीडीपी के राज्यसभा के कुल 6 में से 4 सदस्य अगर पार्टी छोड़ते हैं तो दल बदल कानून लागू नहीं होगा। ऐसे में वे राज्यसभा के सदस्य भी बने रहेंगे ।

राष्ट्रपति अभिभाषण LIVE - एक राष्ट्र - एक चुनाव आज समय की मांग , लगातार चुनाव से विकास बाधित , हलाला-तीन तलाक जैसी प्रथा खत्म हो


विदित हो कि भाजपा के पास मौजूदा आंध्र प्रदेश में विधानसभा में कोई भी विधायक नहीं है। जबकि पिछली विधानसभा में भाजपा को पांच सीटें मिली थी । पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का टीडीपी के साथ गठबंधन था। जबकि इस बार हुए चुनाव में टीडीपी ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया था। ऐसे में चंद्रबाबू नायडू के विदेश दौरे से लौटने के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

लेकिन लोकसभा चुनावों में टीडीपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा । पार्टी आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में महज 3 ही सीटें जीत पाई जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर कब्जा किया है । वहीं विधानसभा चुनावों में टीडीपी ने प्रदेश की 175 सीटों में से महज 23 सीटें ही जीतीं. सबसे ज्यादा सीटें 151 वाईएसआर कांग्रेस के खाते में आईं। जनसेना पार्टी ने एक सीट पर कब्जा किया ।  ऐसे हालात में नायडू की पार्टी के ये चार वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

औली में विधि-विधान से हुई गुप्ता बंधुओं के बेटे की शादी, तस्वीरों में देखें शादी के भव्य नजारे

 

Todays Beets: