Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाईप्रोफाइल गिरोह के 2 चोर दबोचे गए, रैली में करते थे चोरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाईप्रोफाइल गिरोह के 2 चोर दबोचे गए, रैली में करते थे चोरी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एटीएस ने ऐसे चोरों के गिरोह को दबोचा है जो राजनेतओं की रैली और धार्मिक आयोजनों में चोरी करते थे। गिरोह की हिम्मत की दाद देनी होगी क्योंकि इस गिरोह के चोर प्रधानमंत्री की रैली में चोरी करने से भी नहीं हिचकते थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की रैली से पहले की कई बार सुरक्षा जांच होती है। रैली के दौरान कई स्तरीय सुरक्षा घेरा होता है। दिल्ली पुसिस की एटीएस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनका नाम मुकेश और असलम है। ओडिशा के पुरी में आयोजित रथ यात्रा में चोरी करके दोनों चोर लौटे थे तभी खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस ने इन्हें दबोचा लिया। 

गिरोह के दूसरे साथियों को पकड़ने के लिए एटीएस के अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं। इनके पास से लगभग 4 दर्जन स्मार्टफोन और कट्टा भी बरामद हुआ है। लंबे समय से एटीएस के अधिकारी इस गिरोह के बारे में सूचना एकत्रित कर रहे थे। बुधवार को एटीएस अधिकारियों को इनके पूरी से लौटने की सूचना मिली उसके बाद इन्हें दबोचने के लिए टीम का गठन किया गया। एटीएस टीम को आखिरकार दो चोरों को दबोचने में सफलता मिली। 


इस गिरोह के चोर देश के विभिन्न हिस्सों में अपराध को अंजाम देते हैं। बड़े-बड़े धार्मिक आयोजनों में ये जमा हुए भीड़ की स्मार्टफोट, चेन और महंगी घड़ी पर निगाह रखते थे और मौका मिलते ही उड़ा लेते थे। एटीएस के अनुसार गिरोह में कई लोग शामिल हैं। ये एक आयोजन में दर्जनों स्मार्टफोन पर हाथ साफ कर लेते हैं। गिरोह के दूसरे चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।    

Todays Beets: