Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE ममता बनर्जी - भाजपा सरकार दंगे करवाती है , फिर से सत्ता में आई तो समझो देश गया , इसे बदलना होगा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE ममता बनर्जी - भाजपा सरकार दंगे करवाती है , फिर से सत्ता में आई तो समझो देश गया , इसे बदलना होगा 

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस की अध्य़क्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को आयोजित मेगा रैली में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में दंगे करवाती है। इस सरकार को बदलना ही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना मौका गंवा दिया है , अब भाजपा के अच्छे दिन नहीं आएंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि एक सीट इस समय अहम नहीं है, एक देश अहम है। मोदी ने हर किसी को चोट पहुंचाई है। भाजपा पैसे देकर सभी पार्टियों को तोड़ना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। भाजपा का पतन तय है। इस पार्टी ने तो अपने ही नेताओं को इज्जत नही दी। 

हमारे पास एक नहीं कई नेता

भाजपा द्वारा इस रैली और इस महागठबंधन के नेता का नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास एक नहीं कई नेता हैं। हम साथ चलेंगे और भाजपा को आने वाले चुनावों में धूल चटा देंगे । 

भाजपा को वोट दिया तो देश गया


इस दौरान उन्होंने मेगा रैली में पहुंचे लोगों से कहा कि अब की बार लोगों ने मोदी सरकार को वोट दिया तो समझो देश खत्म हो जाएगा। इस सरकार ने तो सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं तक को बरबाद कर दिया। 

पीएम का चयन बाद में

इस दौरान उन्होंने इस महागठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर कहा कि पीएम पद को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। चुनावों के बाद हम इस मुद्दे पर फैसला लेंगे। 

 

Todays Beets: