Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में भाजपा विधायकों और नेताओं से मांगी जा रही 10 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में भाजपा विधायकों और नेताओं से मांगी जा रही 10 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी

नई दिल्ली। यूपी प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा के 6 विधायकों और 8 नेताओं को एक ही नंबर से व्हाट्सएप मैसेज कर 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। धमकी देने वाले ने 3 दिनसें के अंदर रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि सभी नेताओं से रंगदारी मांगने में एक जैसी भाषा का ही इस्तेमाल किया गया है। पुलिस इन नेताओं को सुरक्षा देते हुए पड़ताल में जुट गई है। जांच में एटीएस और एसटीएफ को लगाया गया है। वहीं, डिबाई की विधायक अनीता लोधी को एक बार फिर से इस तरह की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नेताओं को फोन कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि रंगदारी मांगे जाने का व्हाट्सऐप मैसेज आने के बाद सीतापुर के म्होली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय और मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

यहां बता दें कि सभी भाजपा नेताओं को +1(903)329-4240 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज किया गया है। मैसेज में लिखा है, ‘मैं हूं अली बुदेश भाई। अगर आप अपनी और परिवार की सुरक्षा चाहते हैं तो 3 दिनों में 10 लाख की व्यवस्था करें। मुझे पता है कि आप पैसे की व्यवस्था तब तक नहीं करेंगे, जब तक अपने परिवार का एक मृत शरीर नहीं देखेंगे। हम वादा करते हैं कि 3 दिनों के बाद एक-एक करके हत्या करना शुरू कर देंगे। आपके पास केवल 3 दिन हैं। मेरा व्यक्ति आपके करीब है। समय बर्बाद मत करो।’


ये भी पढ़ें -स्टरलाइट इंडस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, 9 की मौत और 40 से ज्यादा घायल, इलाके में धारा...

गौर करने वाली बात है कि विधायक शशांक ने बताया कि जिस नंबर से मैसेज आया वह अमेरिका के टेक्सास शहर का है। धमकी देने वाला अली बुदेश दुबई का माफिया है और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है। त्रिवेदी ने दाउद के इशारे पर ही रंगदारी वसूलने की आशंका जताई है। यहां बता दें कि इससे पहले डिबाई से विधायक अनीता लोधी को भी मंगलवार को चैथी बार 10 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का व्हाट्सऐप मैसेज किया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक को फोन कर मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले पर राज्य के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह का कहना है, ‘अभी तक जो भी शिकायतें मिली हैं, सब एक तरह की हैं। एक ही नंबर का इस्तेमाल किया गया है। सभी काल वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) से की गई हैं। हम धमकी देने वालों के काफी करीब पहुंच चुके हैं। वह जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।’

 

Todays Beets: