Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका में स्लीवलेस कपड़े पहनने पर रोक के​ खिलाफ महिला सांसदों ने किया प्रदर्शन, कहा स्लीवलेस कपड़े पहनने से न रोका जाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका में स्लीवलेस कपड़े पहनने पर रोक के​ खिलाफ महिला सांसदों ने किया प्रदर्शन, कहा स्लीवलेस कपड़े पहनने से न रोका जाए

वॉशिंगटन।

अमेरिका के हाउस चैंबर में महिलाओं के स्लीवलेस कपड़े पहनने पर लगी रोक के खिलाफ 30 महिला सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यह प्रदर्शन वॉशिंगअन डीसी स्थित यूएस कैपिटोल में किया। महिला सांसद हाउस चैंबर के पास स्पीकर की लॉबी में जुटे और स्लीवलेस कपड़े पहनने पर रोक के खिलाफ अपना विरोध जताया। बता दें कि यह वही स्थान है, जहां पत्रकार साक्षात्कार लेते हैं। इस जगह प्रवेश के लए महिला पत्रकारों और सांसदों को पूरी बांह के कपड़े पहनकर आना ​अनिवार्य है। वहीं पुरुषों के लिए जैकेट और टाई पहनना जरूरी है।

ये भी पढ़ें— भारत की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, अमेरिका ने पास किया एनडीएए बिल

दरअसल, हाल में सीबीएस न्यूज रिपोर्ट में एक महिला पत्रकार को स्लीवलेस कपड़े पहनने के कारण इस जगह प्रवेश नहीं दिया गया था। जिसके बाद यह मामला खासतौर पर महिला पत्रकारों के बीच चर्चा में आ गया था। रिपब्किलन सांसद मार्था मैकसेली ने कहा, वापस जाने से पहले मैं कहना चाहती हूं कि मैं अपनी पेशेवर पोशाक में हूं जो स्लीवलेस ड्रेस और आगे से खुले हुए जूते हैं। मैकसेली की इस टिप्पणी के बााद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।


ये भी पढ़ें— पेंटागन प्रमुख ने कहा, अमेरिका के पास नहीं है आईएसआईएस प्रमुख बगदादी की मौत का सबूत

महिला सांसदों ने 'स्लीवलेस फ्राइडे' मनाया और स्लीवलेस ड्रेस पहनकर यूएस कैपिटोल पहुंची। प्रदर्शन को लेकर प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष पॉल रयान ने कहा कि जल्द ही इस नियम को लेकर बदलाव किया जाएगा। इस नियम को लेकर डेमोक्रेट पार्टी की सांसद लिंडा सांचेज ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तक यहां महिला शौचालय नहीं थे। उन्होंने कहा, ये नियम पुरातन काल के हैं। अगर हम परंपरा का पालन करते तो इस फ्लोर में महिला शौचालय नहीं होता।

ये भी पढ़ें— माइक्रोसॉफ्ट के एक फॉन्ट कैलिबरी ने उजागर कर दिया नवाज शरीफ की बेटी का झूठ, अपनी दलीलों को लेकर ही उलझीं

Todays Beets: