Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अयोध्या मामले में अड़ंगा न डालें, जामा मस्जिद भी जमुना देवी का मंदिर था, ...फिर हम उनपर डेरा डालेंगे- विनय कटियार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अयोध्या मामले में अड़ंगा न डालें, जामा मस्जिद भी जमुना देवी का मंदिर था, ...फिर हम उनपर डेरा डालेंगे- विनय कटियार

नई दिल्ली । इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस समेत सुन्नी वक्फ बोर्ड के बयानों के बीच भाजपा नेता विनय कटियार ने एक बार फिर कांग्रेसी नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को बाबर, शाहजहां और औरंगजेब की औलाद करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जानबूझकर इस पूरे मामले में अड़ंगा डाल रही हैं। कटियार ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि राम मंदिर मुद्दा एक विवाद बना रहे, इसलिए ही कपिल सिब्बल ने कोर्ट में इसकी सुनवाई 2019 में करवाने की मांग रखी। इस दौरान कटियार ने राम मंदिर को लेकर सवाल उठाने वालों से कहा कि दिल्ली का जामा मस्जिद जमुना देवी का मंदिर था। मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा था। अगर इस विषय में पढ़ेंगे तो 6.5 हजार हमारे ऐसे स्थान हैं। फिर हम उन पर डेरा डालेंगे। 

ये भी पढ़ें- सुन्नी वक्फ बोर्ड बिफरा, कहा- कपिल सिब्बल ने हमारा वकील बनकर गलत बात कही, अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई हो

राम लला जहां विद्यमान, वह जमीन रामलला की

इस दौरान भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा कि जहां पर राम लला विद्यमान है वह जमीन भी रामलला की है। वहां लगातार लोग दर्शन करने आ रहे हैं। हर साल यहां दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए किसी बात को लेकर कोई दुविधा नहीं है। राम मंदिर वहीं बन कर रहेगा. उसको कोई नहीं रोक सकता। 

ये भी पढ़ें- राहुल गुजरात में जनेऊधारी तो यूपी बिहार में मौलाना - संबित पात्रा

मंदिर कब बनेगा कह नहीं सकते

विनय कटियार ने कहा, राम मंदिर बनाने की तारीख क्या होगी, कब तक बनेगा, ये नहीं कहा जा सकता। इस समय सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की रोजाना सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बात साफ कर दी है कि हम लगातार सुनवाई करेंगे। अब यह प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें समय लगेगा। लेकिन ध्यान रहे कि मामले की सुनवाई लगातार होती रहे, बीच में कोई रुकावट न आए। इसमें जो निर्णय होगा उसको बाद में देखेंगे।


ये भी पढ़ें-  समुदाय विशेष में शादी करों और सरकार से पाओ 2.5 लाख रुपये, सरकार ने पुराने नियमों में किया बदलाव

मथुरा-काशी विश्वानाथ में हमारे मंदिर तोड़े

इस दौरान कटियार ने कहा कि मथुरा, काशी विश्वनाथ में हमारे मंदिरों को तोड़ा गया है। हम इन मुद्दों को उठाना नहीं चाहते, ये जो दिल्ली की जामा मस्जिद है वो जमुना देवी का मंदिर है। अगर इस विषय में पढ़ेंगे तो साढे 6 हजार हमारे स्थान हैं, फिर हम उन पर डेरा डालेंगे। 

ये भी पढ़ें- फारूख अब्दुल्ला की चुनौती स्वीकार कर लाल चौक पर तिरंगा लहराने पहुंचे शिवसैनिक, 8 को पुलिस ने लिया हिरासत में 

कोर्ट ने माना रामजी का स्थान है

कटियार ने कहा कि पुरातत्व विभाग और माननीय हाईकोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया है कि वह स्थान भगवान श्रीराम का है। अयोध्या में दावा सिर्फ हिंदुओं का ही है और किसी का नहीं है। वह भगवान श्रीराम की जमीन है और वहां जनता रामजी के दर्शन करने जा रहे हैं। वहां किसी का कुछ नहीं, जो कुछ है वह रामजी का है। 

Todays Beets: