Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक में आज होगा ढाई हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, मतदान शुरू, बड़े नेताओं ने डाला वोट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक में आज होगा ढाई हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, मतदान शुरू, बड़े नेताओं ने डाला वोट

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान से पहले राजनीतिक नेताओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी देवेगौड़ा सुबह मंदिर में पहुंचे वहीं भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा भी मंदिर में पूजा करने के बाद मतदान करने पहुंचे। बता दें कि कर्नाटक में 222 विधानसभा सीट पर करीब 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।  

गौरतलब है कि सभी पार्टियों ने यहां जमकर चुनाव प्रचार किया है। अब फैसला जनता के हाथों में हैं।  भाजपा के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने मतदान से पहले कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता सिद्धारमैया सरकार से परेशान हो चुकी है। हम 150 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे और सरकार बनाएंगे।  उन्होंने  लोगों से अपील कि की इस खास दिन पर घरों से  बाहर आएं और भाजपा के लिए वोट करें। 

बता दें कि राज्य के 4.97 करोड़ मतदाता 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबाएंगे। अगर मतदाताओं ने 33 साल से चली आ रही सत्तारूढ़ दल को हटाने की परंपरा तोड़ी तो कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की वापसी करेगी। भाजपा के बी श्रीमालू ने अपना वोट देने से पहले गौ पूजन किया। वह बदामी से वर्तमान सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मैदान में हैं।


ये भी पढ़ें -अब हरियाणा का ‘राहुल’ अनंतनाग से हुआ लापता, प्रशासन में हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं कर्नाटक के अपने भाई और बहनों से आग्रह करना चाहता हूं कि वो आज बड़ी संख्या में मतदान करें। मैं खासतौर से युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि वे मतदान करें और लोकतंत्र के इस त्योहार को अपनी भागीदारी से समृद्ध बनाएं।’’ 

मतदान के लिए राज्य में बनाए गए 55,600 पोलिंग स्टेशनों की सुरक्षा के लिए साढ़े 3 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पहली बार चुनिंदा पोलिंग स्टेशनों पर दिव्यांग कर्मी भी तैनात किए गए हैं। वहीं, एक नई व्यवस्था के तहत मतदाता एक मोबाइल एप डाउनलोड कर पता कर सकता है कि उसके पोलिंग बूथ पर कितनी लंबी कतार है। राज्य के 4 करोड़ 96 लाख से ज्यादा मतदाताओं में 2.52 करोड़ पुरुष, 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 किन्नर हैं। 

Todays Beets: