Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्यसभा सदस्यता रद्द होने से नाराज शरद यादव समर्थकों का पटना में विरोध-प्रदर्शन, राज भवन तक निकाला मार्च

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्यसभा सदस्यता रद्द होने से नाराज शरद यादव समर्थकों का पटना में विरोध-प्रदर्शन, राज भवन तक निकाला मार्च

पटना । शरद यादव को राज्यसभा की सदस्या के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद से हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता जाने के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्सा शरद यादव समर्थकों ने मंगलवार को पटना में विरोध -प्रदर्शन करते हुए राज भवन तक मार्च निकाला। इस दौरान शरद यादव के समर्थक हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे। इनमें से कुछ पर लिखा था कि लोकतंत्र के रक्षक अब सड़क पर..., इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की। पूरे माहौल को देखते हुए  स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- हिंदू जागरण मंच की स्कूलों को हिदायत, ईसाइयों का त्योहार क्रिसमस न मनाएं, धर्मांतरण की साजिश

बता दें कि जेडीयू की अपील पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 4 दिसंबर को शरद यादव के साथ-साथ अली अनवर को भी राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया था। शरद यादव की राज्यसभा सदस्या रद्द कर दी गई थी। सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से तो इंकार कर दिया था लेकिन आदेश दिया कि यादव को भत्ते और सरकारी बंगला का लाभ मिलता रहेगा। 

ये भी पढ़ें- विकास को पागल कहने वाले गुजरात के विकास मॉडल को क्या समझेंगे, हताशा में कुछ भी बोल रहे हैं - भाजपा


विदित हो कि शरद यादव बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के भाजपा से हाथ मिलाने के बाद से नाराज हैं। शरद ने नीतीश के इस फैसले का खुलकर विरोध किया और बाद में दावा कर दिया कि उनकी अगुआई वाला जेडीयू धड़ा ही असली जेडीयू है। इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग के सामने जेडीयू के चुनाव चिह्न तीर पर अपना दावा भी कर डाला, हालांकि चुनाव आयोग ने शरद गुट के दावे को खारिज कर दिया। 

ये भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य, पिछले दिनों भाजपा की सदस्यता ली

इस सब से गुस्साए शरद यादव के समर्थकों ने मंगलवार को पटना में विरोध-प्रदर्शन करते हुए राज भवन तक एक मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के विरोध करते हुए श्लोगन लिखे पोस्टर पकड़े हुए थे। 

Todays Beets: