Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छोटी सी उम्र में सुचेता ने किया कमाल, एक दो नहीं बल्कि 80 भाषाओं में गा सकती हैं गाना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
छोटी सी उम्र में सुचेता ने किया कमाल, एक दो नहीं बल्कि 80 भाषाओं में गा सकती हैं गाना

नई दिल्ली। अभी तक आपने किसी भी व्यक्ति या गायक के बारे में यह सुना होगा कि वह 3 भाषाओं में बातें कर सकता है या 4 भाषाओं के गाने गा सकता है। बहुत ज्यादा होगा तो 4 या 5 भाषाओं का ज्ञान एक व्यक्ति को हो सकता है लेकिन आपने किसी ऐसे गायक के बारे में सुना है जिसने 80 भाषाओं में गाने गाए हैं,  नहीं तो हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं। यह अनोखा कारनामा करने वाली सुचेता सतीश की उम्र छोटी है और सिर्फ 7वीं कक्षा में पढ़ती हैं।

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना मकसद

आपको बता दें कि सुचेता अपने माता-पिता के साथ दुबई में रहती हैं और 7वीं कक्षा में पढ़ती हैं। सुचेता इस छोटी सी उम्र में करीब 80 भाषाओं में गाने गा चुकी हैं। उनकी इच्छा इससे ज्यादा भाषाओं में गाने गाकर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड करवाना चाहती है। ऐसा करने के लिए सूचेता को 85 भाषाओं में गाना गाकर दिखाना होगा। अगर वह 29 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में 5 और भाषाओं में गाकर सुना देंगी तो उनका नाम इस रिकाॅर्ड बुक में दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अब आप पानी के अंदर रहने वाले जीवों के बारे में भी जान पाएंगे, वैज्ञानिकों ने तैयार किया रोबोट


 

सुचेता का सफर

गौरतलब है कि सुचेता ने अपना सफर बहुत पहले नहीं शुरू किया है। उन्होंने 80 में से ज्यादातर भाषाओं में गाने का अभ्यास पिछले एक साल में ही शुरू किया है। केरल की रहने वाली सुचेता हिंदी, मलयालम व तमिल जैसी भारतीय भाषाओं में भी गाती है। इसके अलावा वे अपने स्कूल प्रतियोगिताओं में अंग्रेजी में भी गाती रही हैं। उनका कहना है कि पिता की एक जापानी दोस्त से साल भर पहले मिलने के बाद उन्होंने जापानी भाषा में गाना शुरू किया। अंग्रेजी के बाद जापानी वो पहली विदेशी भाषा थी, जिसमें उन्होंने गाना सीखा। 

Todays Beets: