Saturday, April 27, 2024

फरवरी का महीना आया कई व्रत और त्योहार लेकर , जानें किस तारीख को पड़ रहा है कौन सा पर्व

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फरवरी का महीना आया कई व्रत और त्योहार लेकर , जानें किस तारीख को पड़ रहा है कौन सा पर्व

देहरादून । कोरोना काल के बीच नया साल शुरू हो गया है और इस साल के भी दूसरे महीने की शुरुआत हो चुकी है । कोविड वैक्सीन आने के बाद और कोरोना का असर कम पड़ने के बाद लोग इस बीच अपने पिछले रुके हुए कई कामों को पूरा करने की इच्छा इस माह में रखते हैं । खास बात यह है कि फरवरी का यह महीना कई मायने में काफी शुभ दिनों वाला भी है । इस महीने में कई व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं । आने वाले दिनों में हिंदू धर्म के कई खास पर्व और व्रत आएंगे , जिसमें षट्तिला एकादशी , वसंत पंचमी और मौनी अमावस्या से लेकर विनायक चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार आएंगे ।

तो चलिए फरवरी के महीने में आने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं ....

4 फरवरी - दिन गुरुवार - विवेकानंद जयंती

7 फरवरी - दिन रविवार - षट्तिला एकादशी 

9 फरवरी - दिन मंगलवार - भौम प्रदोष व्रत

10 फरवरी - दिन बुधवार - मासिक शिवरात्री

11 फरवरी - दिन गुरुवार - मौनी अमावस्या

12 फरवरी - दिन शुक्रवार - कुंभ संक्रांति

15 फरवरी - दिन सोमवार - विनायक चतुर्थी


19 फरवरी - दिन शुक्रवार - नर्मदा जयंती

20 फरवरी - दिन शनिवार - भीष्म अष्टमी  

21 फरवरी - दिन रविवार - माघ गुप्त नवरात्री संपन्न 

23 फरवरी - दिन मंगलवार - जया एकादशी 

24 फरवरी - दिन बुधवार - बुध प्रतोष व्रत  

27  फरवरी - दिन रविवार - माघ पूर्णिमा , गुरु रविदास जयंति

 

 

Todays Beets: