Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सहवाग ने टीम इंडिया कोच पद के लिए भेजा 2 लाइन का बायोडाटा, बीसीसीआई ने मांगी डिटेल्स

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सहवाग ने टीम इंडिया कोच पद के लिए भेजा 2 लाइन का बायोडाटा, बीसीसीआई ने मांगी डिटेल्स

मुंबईः टीम इंडिया के कोच को लेकर एक नई खबर आई है। कोच की होड़ में पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी मजबूत दावेदार हैं, लेकिन सहवाग ने इसके लिए अपनी दावेदारी में केवल दो लाइन का सीवी पेश किया है। इसके बाद बीसीसीआई ने सहवाग ने डिटेल में सीवी भेजने को कहा है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया कोच चुना जाना है। इस बात की भी संभावना है कि अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाया दिया जाए। हालांकि वीरेंद्र सहवाग भी रेस में आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जड़ेजा ने शेयर की सोते हुए माही की फोटो, सोशल मीडिया में जमकर हो रही है वायरल

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, सहवाग ने बीसीसीआई को कोच पद के लिए आवेदन करते हुए सीवी भेजी है। इसमें सहवाग ने लिखा है- आईपीएल में किंग्स इलेवेन पंजाब में मेंटर और कोच. इन लड़कों (भारतीय खिलाड़ियों) के साथ क्रिकेट खेल चुका हूं। ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज और सेंस आफ ह्यूमर के लिए फेमस हो चुके सहवाग के इस अंदाज को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं कि उन्होंने सिर्फ दो लाइन में आवेदन भेजा है। उन्होंने अपने अप्लीकेशन का साथ कोई फॉर्मल सीवी अटैच नहीं किया है। अब बीसीसीआई ने कहा है कि डिटेल सीवी आने के बाद सहवाग को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- गांगूली की वीरू को चेतावनी, कहा- सुधर जाओ मैं ही लूंगा तुम्हारा इंटरव्यू

सहवाग का दबंग अंदाज


कोच की दौड़ में हैं कई नाम

टीम इंडिया का कोच बनने की होड़ में देश विदेश के कई पूर्व क्रिकेटर्स हैं। धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी भी रेस में हैं। वह श्रीलंका टीम के कोच रहे हैं और फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं। तीसरा नाम लालचंद राजपूत का है जो क्रिकेटर रहे हैं। वह टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं। इंग्लैंड में पैदा हुए रिचर्ड पाइबस का नाम भी रेस में है। वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के कोच रह चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर उनका कार्यकाल जनवरी 2017 में खत्म हुआ है। एक अन्य भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश भी रेस में है। डोडा गणेश भारत की ओर से 4 टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं। अनिल कुंबले स्वाभाविक तौर पर रेस में बड़े दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों कहा विराट कोहली ने , अब से नहीं करूंगा ऐसा

Todays Beets: