Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिग-बी नहीं चुका पाएंगे कभी यह कर्ज, पढ़े पूरी रिपोर्ट

अंग्वाल संवाददाता
बिग-बी नहीं चुका पाएंगे कभी यह कर्ज, पढ़े पूरी रिपोर्ट

मुंबई। बॉलीवुड के बिग-बी ने हाल में हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उनके मुताबिक वह अपनी जिंदगी में एक कर्ज को कभी नहीं चुका पाएंगे। दरअसल, यह मामला 2 अगस्त के दिन सन् 1982 का है, जब अमिताभ मरते-मरते बचे थे। फिल्म ‘कुली’ के सेट पर उनके साथ आज ही की तारीख में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस दिन को याद करते हुए फैन्स को धन्यवाद कहा है। अमिताभ मानते हैं कि उस दौरान मेरे जीवन को बचाने में मेरे प्रशंसकों की प्रार्थना और फैन्स की दुआओं का असर दिखा, जो आज वह अपने परिवार और अपने फैन्स के बीच मौजूद हैं।

यह भी पढ़े- बिग-बॉस 11 से जुड़ी बड़ी खबर, शो में हिस्सा लेने वाले कॉमनर्स को नहीं मिलेगी फीस

बता दें बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सांसे बस बंद होने को थी, परन्तु आप सबकी प्रार्थना ने मुझे जीवित रखा। एक ऐसा ऋण जिसे मैं कभी उतार नहीं सकूंगा।

 

यह भी पढ़े- आमिर की आने वाली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का पहला पोस्टर हुआ लॉन्च

बता दें कि फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग करते समय अमिताभ 2 अगस्त 1982 को एक फाइट सीन शूट करने के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। पेट में एक जोरदार मुक्का लगने के कारण उनकी अंतड़ियों में काफी गहरी चोट आई थी। उन्हें तुंरत ही मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि लंबे समय तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए। इस दौरान अमिताभ को अपने जीवन में कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था। इसके बाद से ही वह हैपिटाइटिस बी की बीमारी के शिकार हो गए। यह बीमारी उन्हें हादसे के दौरान खून चढ़ाए जाने के बाद शुरू हुई। उस खून का कुछ भाग इस बीमारी से प्रभावित था। जब से ही वह इस बीमारी से जूझ रहे हैं। इस वजह से उनके लिवर का एक चौथाई भाग ही बच पाया है। फिलहाल वह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

Todays Beets: