Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक , हुई एंजियोप्लास्टी , जानें अब हेल्थ अपडेट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक , हुई एंजियोप्लास्टी , जानें अब हेल्थ अपडेट

न्यूज डेस्क । Sushmita Sen Heart Attack Update । एक समय बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों मे शुमार रही सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है । खुद सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था । इसके बाद मेरी एंजियोप्लास्टी हुई, स्टेंट लगा और सबसे जरूरी बात मेरे हार्ट स्पेशलिस्ट ने कहा कि मेरा दिल बड़ा है । उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर यह पोस्ट शेयर की है । इस इंस्टा पोस्ट में सुष्मिता सेन ने अपने पापा के साथ तस्वीर शेयर की है ।  

बता दें कि सुष्मिता सेन ने आज अपने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है । इस इंस्टा पोस्ट में सुष्मिता सेन ने अपने पापा के साथ तस्वीर शेयर की है । फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- 'मेरे पिता सुबीर सेन के कुछ शब्द, अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा शोना । कुछ दिन पहले मुझको हार्ट अटैक आया जिसके बाद एंजियोप्लास्टी हुई, स्टेंट लगा और सबसे जरूरी बात मेरे हार्ट स्पेशलिस्ट ने कहा कि मेरा दिल बड़ा है । 

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा - 'बहुत से लोगों को सही समय पर मेरी हेल्प और साथ देने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगी । वो किसी ओर पोस्ट में । बाकी इस पोस्ट के जरिए में अपने शुभचिंतको और प्रियजनों को इस खुशखबरी से अवगत करानी चाहती हूं कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ लाइफ के लिए रेडी हैं. मैं आप सब से बहुत प्यार करती हूं ।

Todays Beets: