Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिने अभिनेत्री फरीदा जलाल की मौत की खबर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, खुद को बताया भली-चंगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिने अभिनेत्री फरीदा जलाल की मौत की खबर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, खुद को बताया भली-चंगी

नई दिल्ली।

सूचना और तकनीक का फायदा यह है कि इसके जरिए कोई भी खबर पलक झपकते ही मिल जाती है। कई बार इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही खबर वायरल हो रही है हिन्दी सिनेमा में कई चरित्र भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री फरीदा जलाल के निधन की। इस खबर के वायरल होने के बाद उन्हें इस बात की पुष्टि करनी पड़ी की वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। 

फरीदा ने दी सफाई


गौरतलब है कि 67 साल की फरीदा जलाल के निधन की खबर उस वक्त वायरल होने लगी जब फेसबुक पर उनकी फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी। पहले तो उन्हंे लगा के कोई मजाक कर रहा है लेकिन लगातार फोन आने और उनकी सेहत के बारे में पूछताछ होने पर फरीदा जलाल को एक पब्लिसिस्ट हिमाशुं शुक्ला से संपर्क कर एक बयान जारी करवाया। हिमांशू ने लिखा- ‘मेरी अभी फरीदा जी से फोन पर बात हुई है। वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। अपने बयान में फरीदा जलाल ने कहा है कि ‘पता नहीं क्यों लोग इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं।’

पहले भी वायरल हुई खबरें

आपको बता दें कि इससे पहले भी कादर खान और दिलीप कुमार के बारे में भी खबरें वायरल हो चुकी है। यहां तक की हाॅलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार रोवन एट्किनसन के बारे में भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं। रोवन एटकिनसन को लोग मिस्टर बीन के नाम से भी जानते हैं। पिछले साल हिन्दी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके निधन की खबर भी खूब वायरल हुई थी। इसके बाद उनकी पत्नी सायरा बानो को सामने आकर यह कहना पड़ा कि वे बिल्कुल ठीक हैं।    

Todays Beets: