Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पौड़ी गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य, पिछले दिनों भाजपा की सदस्यता ली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पौड़ी गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य, पिछले दिनों भाजपा की सदस्यता ली

नई दिल्ली/देहरादून । इन दिनों उत्तराखंड की एक और शख्सियत को लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा हो रही है। यह कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल हैं। चर्चाओं का बाजार है कि इस बार उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट से शौर्य लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। अभी तक भारतीय राजनीति से दूर रहने वाले शौर्य पिछले दिनों उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ नजर आए थे। इस सीट पर वाजपेयी सरकार के नौ रत्नों में से एक भूवन चंद खंडूड़ी लंबे समय उम्मीदवार रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों सक्रिय राजनीति से दूर होने की घोषणा किए जाने के बाद अब इस सीट पर शौर्य डोभाल को आगामी लोकसभा चुनावों में लड़ाए जाने की बातें उठ रही हैं। खबरें हैं कि शौर्य को कुछ समय पहले गोवा में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी। इसके बाद पिछले दिनों उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने उन्हें प्रदेश कार्यसमिति में आने का न्योता दिया। 

ये भी पढ़ें- गुजरात मॉडल को नहीं मानते गुजराती, हमने बेहतर चुनाव लड़ा, भाजपा को ही लगा करारा झटका - राहुल गांधी

बता दें कि मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी शौर्य डोभाल लंदन और शिकागो से कंबाइन एमबीए डिग्री होल्डर हैं। लंबे समय तक उन्होंने बैंकिंग-इंवेस्टमेंट क्षेत्र में काम किया है। वर्ष 2014-15 में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान शौर्य ने विदेशी निवेशकों से मुलाकात में बड़ी भूमिका निभाई थी। तभी से वे चर्चाओं में आए थे। हालांकि उनका राजनीतिक में कोई बड़ा अनुभव नहीं है लेकिन उनके लिए राजनीति में पैर जमाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। इसी क्रम में पिछले दिनों भाजपा ने डोभाल को सदस्यता देने के साथ प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य का दर्जा दिया है।

ये भी पढ़ें- सिडकुल घोटाले के तार नेताओं से जुड़ रहे, यूपी निर्माण निगम से मिलीभगत कर रकम की हुई बंदरबांट


हालांकि जिस सीट पर शौर्य का नाम सामने आ रहा है कि मौजूदा दौर में उस सीट पर उनके अलावा कुछ अन्य लोगों के नाम भी सुर्खियों में हैं। भूवन चंद खंडूड़ी के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ रावत एक अहम उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं। पिछले कुछ समय में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का नाम भी सुर्खियों में हैं। इसी क्रम में मौजूदा थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत का नाम भी इस सीट के लिए सुर्खियों में है। हालांकि इन सब नामों पर एक किसी के नाम पर ज्यादा अहमियत दिए जाने की बात उठ रही है तो वह नाम शौर्य डोभाल का है। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान NSA बोले- भारत की बोली बोल रहा है अमेरिका, हो सकता है परमाणु युद्द

इस पूरे घटनाक्रम पर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि शौर्य विदेश नीति और आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार हैं। उनके इस ज्ञान का पार्टी उपयोग करना चाहती है। इसीलिए उन्हें कार्य समिति बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया गया।

Todays Beets: