Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर किया 144 रूपये वाला सिम कार्ड लाॅन्च, स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बाबा रामदेव ने  बीएसएनएल के साथ मिलकर किया 144 रूपये वाला सिम कार्ड लाॅन्च, स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा

हरिद्वार। योग के जरिए देश के लोगों की सेहत सुधारने वाले योगगुरु बाबा रामदेव अब लोगों के दिलों को भी जोड़ेंगे। जी हां, बाबा रामदेव ने देशी संचार कंपनी बीएसएनएल के साथ मिलकर ‘समृद्धि’ के नाम से सिम कार्ड लाॅन्च किया है। फिलहाल इस सिम कार्ड का फायदा सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों को ही मिलेगा, पतंजलि के द्वारा लाॅन्च किए गए इस सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को पतंजलि का सामान खरीदने पर 10 फीसदी की छूट भी दी जाएगी। बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव अपने योग और पतंजलि उत्पाद की वजह से पूरे विश्व में एक ब्रांड बन चुके हैं। पतंजलि के इस सिम पर यूजर महज 144 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे सकेंगे। इसके अलावा उन्हें 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं, यूजर्स को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा।

गौरतलब है कि देसी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले बाबा रामदेव ने स्वदेशी कंपनी बीएसएनएल से करार करते हुए समृद्धि के नाम से सिम कार्ड लाॅन्च किया।  बाबा ने लोगों को इस सिम की ओर आकर्षित करने के लिए पतंजलि के सामानों के साथ उन्हें बीमा कवर और एक्सीडेंटल कवर देने का भी ऐलान किया है। बता दें कि फिलहाल समृद्धि सिम कार्ड का उपयोग सिर्फ पतंजलि के कर्मचारी ही कर पाएंगे। इन लोगों को ढाई लाख रुपये का मेडिकल बीमा और 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का भी ऐलान किया है, इसमें एक्सीडेंटल कवर भी शामिल है। 


ये भी पढ़ें - पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का जायका, आलू के दाम भी बढ़े

यहां बता दें कि बाबा रामदेव एफएमसीजी के साथ ही सुरक्षा के क्षेत्र में भी उतर चुके  हैं। बाबा ने ‘पराक्रम’ के नाम से अपनी सुरक्षा एजेंसी भी शुरू की है जिसमें बड़े संस्थानों से लेकर निजी सुरक्षा देने का भी वादा किया है।   

Todays Beets: