Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओम बिड़ला लोकसभा के स्पीकर बने , कांग्रेस-TMC समेत कई दलों ने दिया समर्थन , पीएम मोदी बोले - हमारे लिए गर्व की बात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओम बिड़ला लोकसभा के स्पीकर बने , कांग्रेस-TMC समेत कई दलों ने दिया समर्थन , पीएम मोदी बोले - हमारे लिए गर्व की बात

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को बुधवार सर्वसमम्मति से लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने उनके नाम का प्रस्‍ताव दिया था, जिसके बाद उनके निर्वाचन की घोषणा की गई । इस दौरान पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि स्‍पीकर पद पर ओम बिड़ला का चुना जाना गर्व का विषय है । मोदी बोले छात्र राजनीति से आज यहां तक पहुंचने वाले ओम बिड़ला ने बिना रुके अपने जीवन के हर पड़ाव को पार किया । सदन के पुराने सदस्‍य ओम बिड़ला से भली-भांति परिचित हैं । वह लगातार समाज के किसी न किसी गतिविधि से जुड़े रहे हैं ।

LIVE - 'एक देश - एक चुनाव' के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक थोड़ी देर में , विपक्ष की बैठक रद्द, कई दलों ने ठुकराया प्रस्ताव

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राजनाथ सिंह ने समर्थन किया । इसके बाद अमित शाह, अरविंद सावंत समेत अन्य कई सांसदों ने ओम बिड़ला का प्रस्ताव रखा और अन्य सांसदों ने उसका समर्थन किया । चुनाव की प्रक्रिया के बाद ओम बिड़ला ने स्पीकर पद की कुर्सी संभाली और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी । कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया है ।

स्पीकर को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह हम सब के लिए बड़े की गर्व का समय है कि आपको इस पद पर आसीन हैं। वह कोटा जिले से लेकर राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े रहे हैं । कोटा वो धरती है जो शिक्षा का काशी बन गया है । कोटा आज लधु भारत बन गया है । कोटा का ये परिवर्तन ओम बिड़ला के कारण हुआ है । इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में हम लोग 24 घंटे राजनीति करते हैं । कौन हारे कौन जीते, वर्तमान मे हार्डकोर राजनीति का जमाना खत्म होता जा रहा है । ओम बिड़ला लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, गुजरात में भूकंप आया तो कच्छ में लोगों की सेवा की, उतराखंड में भी ऐसा ही किया । कोटा की सड़कों पर वो रात में निकलकर लोगों को कंबल बांटते थे ।


रियलिटी शो में बच्चों का 'उत्तेजक डांस' - अभिनय हो बंद , टीवी चैनलों को सूचना प्रसारण मंत्रालय की हिदायत

जानिए लोकसभा स्पीकर को

ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से सांसद हैं । वह दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। इससे पहले वह राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे हैं । इसके अलावा उनकी प्रबंधन क्षमता भी अच्छी है। हालांकि वसुंधरा राजे से उनके रिश्ते ज्यादा बेहतर नहीं रहे । 2014 में 16वीं लोकसभा के चुनाव में पहली बार कोटा से सांसद बने । इतना ही नहीं 2003, 2008 और 2013 में कोटा से ही विधायक बने ।

Todays Beets: