Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - 'एक देश - एक चुनाव' के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक थोड़ी देर में , विपक्ष की बैठक रद्द, कई दलों ने ठुकराया प्रस्ताव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE -

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है । संभावना है कि पीएम मोदी इस बैठक में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने को लेकर हो रही चर्चा पर मंथन करेंगे । इससे पहले कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने अपना रुख तय करने के लिए एक साझा बैठक बुलाई थी, लेकिन वह रद्द हो गई है । हालांकि, NCP प्रमुख शरद पवार ने बयान दिया है कि वह प्रधानमंत्री के द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे । वहीं पीएम मोदी ने भी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है , जिसमें पीएम के अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री शामिल होंगे । संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में एक देश एक चुनाव के एजेंडे पर बात होगी ।

एक देश एक चुनाव का मुद्दा पीएम ने उठाया

बता दें कि लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने देश के विभिन्न कोनों में रैलियों के दौरान एक देश एक चुनाव का मुद्दा उठाया था । इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री ने कदम बढ़ाते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख और राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है । हालांकि, विपक्ष इस बैठक में शामिल होने के एकमत नहीं है । कई विपक्षी दलों के नेताओँ ने इस बैठक में आने से इंकार कर दिया है ।

विपक्ष के ये दल कर रहे विरोध


एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर मंथन के लिए पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में आने से कई दलों ने मना कर दिया है । इसमें पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत बसपा प्रमुख मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में आने से इनकार कर दिया है । वहीं सूत्रों का कहा है कि कांग्रेस भी एक देश एक चुनाव का विरोध कर सकती है ।

सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओँ से की मुलाकात

इस सब के बीच यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने करीब 10 विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात की थी ।  इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर पीएम मोदी की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को बात हुई । इसमें चर्चा हुई की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जाएं या उनके प्रतिनिधि । सूत्रों के अनुसार ,  सभी विपक्षी दल इस बात पर सहमत हैं कि वन नेशन वन इलेक्शन संभव नहीं है और यह ठीक भी नहीं है ।

 

Todays Beets: