Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - पाकिस्तान के क्वेटा में मतदान के दौरान ब्लास्ट, 30 की मौत 35 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - पाकिस्तान के क्वेटा में मतदान के दौरान ब्लास्ट, 30 की मौत 35 घायल

नई दिल्ली । पाकिस्तान के आम चुनावों की वोटिंग के दौरान बुधवार दोपहर एक आतंकी हमला हुआ है। बलूचिस्तान के क्वेटा में मतदान के दिन हुए एक ब्लास्ट में 30 लोगों की मौत की खबर आई है, वहीं इस घटना में 35 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। खबरों के अनुसार, आतंकियों ने एक पेट्रोलिंग वैन को निशाना बनाया था, जिसमें सुरक्षाबल सवार थे, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में करीब 100 लोग आ गए हैं। इतना ही नहीं  पाकिस्तान में कई अन्य जगहों पर हिंसा का भी खबरें हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, कई अन्य लोगों की हालत काफी नाजुक है। इस सब के बीच कुछ देर के लिए क्वेटा के कई पोलिंग बूथों पर मतदान रोक दिया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। चुनावी रैलियों के दौरान भी कई बार हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें 180 लोगों के मारे जाने की खबरें आई थीं। इतना ही नहीं पेशावर में तो प्रशासन ने ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए करीब एक हजार ताबूत और कफन बनवाए हैं। 

 मतदान के दौरान हिंसा के मद्देनजर बनवाए गए 1 हजार ताबूत , सुबह से जारी है वोटिंग

पहले से भी चेतावनी

बता दें कि क्वेटा के सभी मतदानों केंद्रों पर हाई अलर्ट घोषित था। पूर्व में ही इस तरह के किसी आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही थी। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई थी। बावजूद इसके आतंकी वारदात को अंंजाम देने में सफल रहे हैं। इस बम धमाके से पहले क्वेटा में काफी संख्या में लोग मतदान के लिए आगे आ रहे थे, लेकिन बम ब्लास्ट के बाद मतदान केंद्रों पर मतदान रोक दिया गया है।

 अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका 

पाकिस्तान मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, चुनावों के मद्देनजर भारी हिंसा की आशंका जताई गई है। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके मद्देनजर यहां पहले से ही एक हजार से ज्यादा ताबूत तैयार करके रख लिए गए हैं। ट्रिब्यून डॉट कॉम की खबर के मुताबिक पेशावर के डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख ने सोमवार को बताया कि 25 जुलाई को मतदान के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए 1000 कफन और ताबूत तैयार करने के आदेश दिए गए हैं।


सेना पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी करके घिरे आजम खान, यूपी सरकार ने मुकदमा चलाने की दी इजाजत

भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

पेशावर के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हम तैयार हैं। 25 जुलाई को मतदान के दौरान अफगानी शरणार्थियों को शिविरों में ही रोका गया है। इतना ही नहीं पेशावर में हवाई फायरिंग, ब्लैक-टिंटेड चश्मे और अपंजीकृत वाहनों को पेशावर में घुसने पर प्रतिबंध लगाया है।

लाहौर में आतंकी सरगने ने डाला वोट

इस दौरान मुंबई हमले का गुनहगार और आतंकी सरगना हाफिज सईद ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में उतारे हैं। खुद हाफिज सईद ने लाहौर में अपना वोट डाला। 

 

 

Todays Beets: