Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीमा विवाद पर नाकाम चीन ने अपनाया भारत को परेशान करने का नया तरीका, अरुणाचल प्रदेश के पास बना रहा 1000 किलोमीटर लंबी सुरंग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीमा विवाद पर नाकाम चीन ने अपनाया भारत को परेशान करने का नया तरीका, अरुणाचल प्रदेश के पास बना रहा 1000 किलोमीटर लंबी सुरंग

नई दिल्ली। डोकलाम विवाद पर मुंह की खाने के बाद चीन ने भारत को परेशान करने का नया तरीका अपनाया है। इस बार वह अरूणाचल प्रदेश और तिब्बत की सीमा से लगे शिनजियांग प्रांत में करीब 1000 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की तैयारी कर रहा है। इसका उपयोग वह यारलुंग सांगपो नदी के पानी को ताकालान रेगिस्तान की तरफ मोड़ने के लिए कर सकता है। ऐसा करने से हिमालयी क्षेत्र को नुकसान पहुंच सकता है। पर्यावरणविदों ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।

हिमालयी क्षेत्र को नुकसान

गौरतलब है कि अगर यह सुरंग तैयार हो जाता है तो दुनिया का सबसे लंबा सुरंग होगा। चीन के एक अखबार के अनुसार नदी के पानी को मोड़कर रेगिस्तान पहुंचाया जाएगा जिससे चीन के सबसे बड़े प्रांत शिनजियांग को कैलिफोर्निया में तब्दील किया जा सकेगा। यारलुंग सांगपो नदी जिसे भारत में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है के पानी के प्रवाह को अगर मोड़ा जाता है तो इससे हिमालयी क्षेत्र को काफी नुकसान होगा। आपको बता दें कि अगर पानी के प्रवाह को मोड़ा जाएगा तो भारत में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। 


ये भी पढ़ें - देवबंद-सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के पासपोर्ट धारकों के दस्तावेजों का फिर से होगा सत्यापन

भारत और चीन की सेना के जवानों ने बुमला पास में बैठक की

ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन की ओर से कई बांध बनाए जाने को लेकर भारत बीजिंग को अपनी चिंताओं से अवगत करा चुका है।  तिब्बत-शिनजियांग जल सुरंग के प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने में सहायक रहे शोधकर्ता वांग वेई ने कहा कि शोध कार्य में 100 से अधिक वैज्ञानिकों के अलग-अलग दल बनाए गए हैं।  चीन की सरकार ने मध्य युनान प्रांत में इसी साल अगस्त में 600 किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंग बनाने का काम आरंभ किया है।  

Todays Beets: