Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव आयोग के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा ने गहलोत-सुरजेवाला की प्रेस कॉंफ्रेंस को लेकर साधा निशाना

अंग्वाल संवाददाता
चुनाव आयोग के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा ने गहलोत-सुरजेवाला की प्रेस कॉंफ्रेंस को लेकर साधा निशाना

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साबरमती में मतदान के लिए पहुंचने के दौरान प्रसंशकों को भीड़ को हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करने को कांग्रेस ने रोड शो करार देते हुए पीएम समेत चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला। कांग्रेस ने आयोग को पीएम मोदी का निजी सचिव करार दिया तो विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने गुरुवार दोपहर बाद चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। इस सब के चलते आयोग के दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। वहीं, पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर कांग्रेस के हमले पर भाजपा ने पलटवार करते हुए मोदी के मतदान के बाद अशोक गहलोत और रणदीप सुरजेवाला की पत्रकार वार्ता को लेकर सवाल उठाए हैं। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बोला ऐतिहासिक हमला, कहा-पीएम के निजी सचिव बनकर और पीएमओ के दवाब में काम कर रहा आयोग

चुनाव आयोग के बाहर कांग्रेसियों का धरना

पीएम मोदी का प्रशंसकों का अभिवादन करने के घटनाक्रम को मुद्दा बनाने वाली कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता दोपहर बाद चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंचे इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग को पीएम मोदी और पीएमओ को दबाव में काम करने के आरोप लगाए। इन काग्रेंसियों ने पीएम मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाने के साथ ही चुनाव आयोग पर भी करारा हमला बोला। 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया


इस दौरान चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इन लोगों को बस में बैठाकर चुनाव आयोग के दफ्तर से दूर ले जाया गया। हालांकि बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया। 

ये भी पढ़ें- अब दागी नेताओं का बचना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के 12 विशेष अदालत के प्रस्ताव को दी मंजूरी

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला

इस दौरान चुनाव आयोग पर कांग्रेस के ऐतिहासिक हमले और आयोग की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए जाने के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा। इस दौरान मौजूदा स्थिति को लेकर भाजपा नेताओं ने आयोग के अधिकारियों के साथ मंथन किया। साथ ही भाजपा ने मतदान वाले दिन अशोक गलहौत और रणदीप सुरजेवाला की पत्रकार वार्ता किए जाने की भी शिकायत आयोग से की। इस प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को पीएम मोदी के कथित रोड शो को लेकर स्थिति स्पष्ट की। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान साफ किया कि पीएम मोदी मतदान के बाद सिर्फ बाहर निकले थे और उन्होंने वहां मौजूद लोगों का सिर्फ अभिवादन किया।

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद की दीवारों और गुंबद में आई दरार, मरम्मत के लिए पीएम से मांगी आर्थिक मदद

Todays Beets: