Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बोला ऐतिहासिक हमला, कहा-पीएम के निजी सचिव बनकर और पीएमओ के दवाब में काम कर रहा आयोग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बोला ऐतिहासिक हमला, कहा-पीएम के निजी सचिव बनकर और पीएमओ के दवाब में काम कर रहा आयोग

नई दिल्ली । गुजरात विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को साबरमति के राणिप बूथ पर लाइन में लगने के बाद मतदान किया। हालांकि इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में उनके प्रशंसकों ने बूथ को घेर रखा था। इस दौरान पीएम मोदी ने इस भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान गाड़ी में चलते हुए भी मोदी ने लोगों को हाथ हिलाकर उनका आभार प्रकट किया। इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस ने बूथ के 100 मीटर के दायरे में एक तरह का रोड शो करार दिया। कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर भाजपा समेत चुनाव आयोग को घेरा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर अपना कर्तव्य छोड़, पीएम मोदी के निजी सचिव की तरह काम कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- LIVE - गुजरात चुनाव - दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी मतदान, पीएम मोदी ने राणिप बूथ पर लाइन में लगकर डाला वोट

राणिप पर मोदी ने लाइन में लग डाला वोट

बता दें कि सुबह अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी अपना मतदान करने के लिए साबरमती के राणिप स्थित बूथ पर पहुंचे। इस दौरान पूरे रास्ते लोगों की भीड़ दोनों ओर पीएम मोदी को देखने के लिए खड़ी रही। पीएम मोदी बूथ पर उतरे और कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वोट डालने के लिए आम आदमी की तरह लाइन में लग गए। इससे पहले उन्होंने बाहर खड़े अपने बड़े भाई के पैर छुए। मतदान करने के बाद बाहर आने के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। 

ये भी पढ़ें- पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तीखा वार, कहा-‘झांसाकुमार’ बताएं कि जनता के साथ किए वादों का क्या हुआ

लोगों के पास जाकर किया अभिवादन स्वीकर


इस दौरान जब मोदी-मोदी के नारे लगने लगे तो पीएम मोदी ने कुछ लोगों के पास जाकर उनका आभार प्रकट किया। इसके बाद वह अपनी कार में सवार हुए और गेट पर ही खड़े होकर वहां गलियों, छतों और घरों से बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रही जनता को आभार करते रहे। 

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा पर आदेश को लेकर NGT ने दी सफाई, कहा-मंत्रोच्चारण और आरती पर किसी तरह की रोक नहीं 

कांग्रेस हुआ हमलावर, कहा-यह रोड शो था

इस पूरे घटनाक्रम पर पहले कांग्रेसी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर लिखा कि चुनाव आयोग अपने कर्तव्य को नहीं से नहीं निभा रहा है, वह पीएम मोदी के निजी सचिव की तरह काम कर रहा है। इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात में भाजपा को नकारा जा रहा है, जिसके चलते मोदी हर जगह खुद को दिखाना चाहते हैं। चुनाव आयोग पीएम मोदी और पीएमओ के दबाव में काम कर रहा है। इसी क्रम में सुरजेवाला ने कहा कि क्योंकि गुजरात की जनता ने भाजपा को खारिज कर दिया है। ऐसे में भाजपा चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और प्रशासन और चुनाव आयोग इस पूरे मामले में कटपुतली बना हुआ है। संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। चुनाव आयोग पीएम मोदी के निजी सचिव के तौर पर काम कर रहा है। राहुल गांधी के इंटरव्यू पर जिस तरह से चुनाव आयोग ने अपना रुख अपनाया, उसे देखने के बाद अब देश चुनाव आयोग से जानना चाहता है कि वह पीएम मोदी के इस रोड शो पर क्या एक्शन लेगा।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने मेरी छवि खराब करने के लिए काफी पैसा और लोग लगाए, मुझे पद से मतलब नहीं - राहुल गांधी

Todays Beets: