Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा ने मेरी छवि खराब करने के लिए काफी पैसा और लोग लगाए, मुझे पद से मतलब नहीं - राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा ने मेरी छवि खराब करने के लिए काफी पैसा और लोग लगाए, मुझे पद से मतलब नहीं - राहुल गांधी

अहमदाबाद । कांग्रेस के नवर्निवाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने उनकी छवि बिगाड़ने के लिए मोटी रकम खर्च की है। भाजपा ने एक बहुत बड़ी टीम को लगाया था मेरी छवि खराब करने के लिए । राहुल गांधी ने कहा कि ये देश मेरे परदादा, दादी या पापा और मां से बड़ा है। मुझे पद से कोई मतलब नहीं, पद जो भी हो, अगर अंदर देश के लिए कुछ काम करने की भावना नहीं होगी तो कुछ नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार किसी गुजराती चैनल को इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में काग्रेस का 'टीम राहुल' के लिए मंथन शुरू, वरिष्ठों को लगेगा झटका-युवाओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, कहा जा रहा है कि भाजपा मुझसे डरी हुई है, लेकिन मै मैं कौन हूं। मैंने सिर्फ गुजरात की आवाज उठाई है। असल में भाजपाई तो जनता से डर हुए हैं। ये चुनाव कोई राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच कोई चुनाव नहीं है। गुजरात की भावनाओं का चुनाव है। मैं सिर्फ लोगों से प्यार से गले मिला। इस दौरान गुजरात की जनता और व्यापारियों ने जो बोला मैंने बोला। आदिवासियों की बात बोली। इससे भाजपाई डर गए हैं। अब जो गुजरात बोल रहा है उससे भाजपाई डर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, कहा- शर्म करो...हमारी जमीन वापस करो


एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि यह एक सच्चाई है कि मेरा मेकओवर नहीं हुआ है। भाजपा ने पैसे लगाकार मेरी छवि को खराब करने का काम किया है। काफी पैसा और काफी लोग इस काम में लगाए गए। राहुल ने इस दौरान कहा कि जब कुछ लोग मेरे परिवार के बारे में उल्टी सीधी बातें करते हैं तो मेरे अंदर से एक प्रतिक्रिया आ सकती है। मेरे अंदर नफरत आ सकती है लेकिन मेरी सबसे ज्यादा मदद मोदी जी करते हैं। मैं उनसे नफरत कैसे करूं, जो आपको नफरत करे, उसे प्यार में बदलो। मोदीजी और भाजपा के लोगों को बता दूं कि मेरे अंदर नफरत नहीं है। मैं सच्चाई के लिए लड़ता हूं, मुझे गुस्से, नफरत की भावनाएं नहीं हैं। ये मेरे परिवार का चरित्र है। दादी, मां-पापा सब में है। 

ये भी पढ़ें- कोयला घोटाले मामले में मधु कोड़ा को बड़ा झटका, सीबीआई की अदालत ने दोषी करार दिया

राहुल गांधी ने कहा कि असल मे भाजपा के पास कोई विजन नहीं है। इस बार गुजरात का चुनाव एक तरफा होने वाला है। कांग्रेस पार्टी एक पुरानी विचारधारा वाली पार्टी है, गुजरात में भाजपा के पास कोई विजन ही नहीं दिखा, वह इस बार चुनावों में लोगों से जुड़े मुद्दों से दूर नजर आई। राहुल ने कहा कि हम लोग पिछले चार महीने में गुजरात के लोगों से बात कर रहे हैं। मैंने पिछले कुछ दिनों में गुजरात के लिए दिल से काम किया है।  अभी मेरा पूरा ध्यान गुजरात के चुनाव पर था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भाजपा की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, पार्टी उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर डाली एके-47 के साथ फोटो

Todays Beets: