Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार में राजनाथ के 'कद' पर माथापच्ची , सुबह कद घटाया तो रात में बढ़ा , 2 से बढ़ाकर 6 कमेटियों का बनाया सदस्य

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार में राजनाथ के

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समाहोर के दौरान एक बात सुर्खियों में रही थी कि आखिर पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ कौन लेगा । समय आया और दूसरे नंबर देश के पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली । इसके बाद अमित शाह ने शपथ ली। इससे अनुमान लगाया गया कि राजनाथ सिंह सरकार में नंबर दो की भूमिका में होंगे और उन्हें एक बार फिर से गृहमंत्रालय दिया जाएगा । हालांकि जब पद बंटे तो अमित शाह को गृहमंत्रालय दिया गया जबकि राजनाथ सिंह रक्षामंत्री बनाए गए । इस सब के बाद राजनाथ सिंह के कद को लेकर कई तरह की बातें चल रही थी , जिन्हें हवा दी पीएमओ की ओर से गुरुवार सुबह जारी 8 कैबिनेट कमेटियों की सूची ने, जिसमें अमित शाह सभी कमेटियों में शामिल थे, जबकि राजनाथ सिंह मात्र 2 कमेटियों में । सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था कि आखिर राजनाथ का कद किस तरह घट-बढ़ रहा है । लेकिन कुछ ही घंटे में ऐसा कुछ हुआ कि राजनाथ सिंह का कद एक बार फिर बढ़ गया है और अब वो छह कमेटियों के सदस्य हैं । राजनाथ सिंह को राजनीतिक और संसदीय मामलों की अलग-अलग कैबिनेट कमेटियों के साथ निवेश और विकास, रोजगार और कौशल विकास की भी कैबिनेट कमेटी में भी शामिल किया गया ।  इस प्रकार वह अब छह कमेटियों से जुड़े फैसलों में शामिल रहेंगे ।

क्या मोदी सरकार गांधी परिवार की छोटी बहु को देगी बड़ा पद , क्या जेठानी सोनिया गांधी बोलेंगी मेनका को मैडम स्पीकर!

राजनाथ के कद को लेकर चर्चाएं

असल में सरकार के नीतिगत फैसलों के लिए कैबिनेट कमेटियों का गठन किया जाता है । अब कौन मंत्री कितनी कैबिनेट समितियों में शामिल है, इससे उस मंत्री के सरकार में कद को आंका जाता है । कैबिनेट कमेटियों की जब सूची जारी हुई तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को आठ में से सिर्फ दो कैबिनेट कमेटियों में शामिल किया गया था । इस पर पार्टी के भीतर और बाहर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था ।

'प्रचंड हार' के बाद राहुल - प्रियंका फिर एक्शन में , संगठन - कार्यशैली में बड़े बदलाव से पहले पार्टी अध्यक्ष ने मांगी हार की समीक्षा रिपोर्ट

गलत संदेश न जाए इसलिए हुआ बदलाव

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने शीर्ष नेतृत्व समेत कई राज्यों में इस फैसले को लेकर फीडबैक लिया । कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के राजनाथ को महज 8 में से दो कमेटियों में शामिल किए जाने के फैसले से नाराज होने की खबरों के बाद पार्टी क्षतिपूर्ति में जुटी । संदेश गया कि इस मामले को विपक्ष मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साध सकता है । ऐसे में राजनाथ सिंह को उनके कद के लिहाज से अहम कमेटियों में जगह देने का फैसला हुआ । इसके बाद गुरुवार रात साढ़े नौ बजे के करीब मीडिया में राजनाथ सिंह को चार और कमेटियों में जगह देने की सूचना जारी हुई ।


महेंद्र सिंह धोनी के 'बलिदान बैज' पर ICC बिफरा , माही को निर्देश - अपने दस्तानों से हटाएं बैज, नहीं तो भुगतने होंगे परिणाम

कई दिग्जजों ने रखी मामले पर नजर

पार्टी सूत्रों के मुताबिक एनडीए -2 में गृहमंत्री की जगह रक्षा मंत्री का पद मिलने को लेकर पहले से समर्थकों में हल्की-फुल्की नाराजगी थी लेकिन कैबिनेट कमेटियों में राजनाथ की उपेक्षा किए जाने से कुछ भाजपा नेताओं समेत राजनाथ के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखा शुरू कर दिया था । भाजपा आला कमान ने इन प्रतिक्रियाओं को जल्द से जल्द भांपते हुए सुधार की कवायद तेज कर दी । इस मामले को लेकर भाजपा और संघ के कई दिग्गज नजर बनाए हुए थे । बीजेपी और संघ के बीच समन्वय का काम करने वाली भैय्याजी जोशी की कमेटी ने भी इस पर नजर रखी ।

अमित शाह सभी कमेटियों में शामिल

मोदी सरकार ने जिन आठ कैबिनेट कमेटियों का गठन किया है, उसमें सभी में गृह मंत्री अमित शाह हैं । पीएम मोदी छह कमेटियों में मेंबर हैं. जबकि सर्वाधिक कमेटियों में शामिल होने के बाद शाह के बाद निर्मला सीतारमण का नंबर आता है, वह सात कमेटियों में मेंबर हैं । इसके साथ ही अब राजनाथ सिंह भी 6 कमेटियों के सदस्य बन गए हैं।

 

Todays Beets: