Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'प्रचंड हार' के बाद राहुल - प्रियंका फिर एक्शन में , संगठन - कार्यशैली में बड़े बदलाव से पहले पार्टी अध्यक्ष ने मांगी हार की समीक्षा रिपोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक्शन मोड़ में आ गए हैं । राहुल गांधी ने चुनावों में मिली हार की समीक्षा रिपोर्ट मांगी है, जिसकी जिम्मेदारी प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपी गई है । प्रियंका गांधी खुद यह रिपोर्ट तैयार करेंगी और इसे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को देंगी । इसके साथ ही प्रियंका ने विभिन्न कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक की योजना बनाई है, जिसमें वह हार के कारणों पर मंथन करने के साथ ही एक रिपोर्ट तैयार करेंगीं।

संगठन और कार्यशैली में होंगे बदलाव

लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद राहुल गांधी द्वारा CWC की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश के साथ ही उन्होंने कई पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे । उन्होंने कई नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्हें परिजनों को चुनाव जितवाने में व्यस्त बताया और पार्टी की ओर बिल्कुल ध्यान न देने की बात कही थी । इसके बाद राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने के लिए कई दिग्गज कांग्रेसियों ने मनाना शुरू किया । कहा गया कि राहुल गांधी अब पार्टी को जैसा चलाना चाहते हैं चलाएं , लेकिन पद ना छोड़े । इस सब के बाद अब पार्टी की ओर से संकेत मिल रहे हैं, कि जल्द ही राहुल गांधी संगठन में बड़े बदलाव के साथ ही अपनी पार्टी की कार्यशैली में भी कई बदलाव करने की रणनीति बना रहे हैं।

मोदी सरकार पार्ट-2 में लोगों को सस्ती EMI का बड़ा तोहफा, RBI ने रेपो रेट में की कटौती

प्रियंका को समीक्षा रिपोर्ट की जिम्मेदारी


चुनावों में हार के कारणों का पता लगाने के लिए राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को एक समीक्षा रिपोर्ट बनाने को कहा है । इसके तहत प्रियंका खुद अलग अलग राज्यों में जाकर वहां कांग्रेसी नेताओं से बातचीत करेंगी । सूत्रों का कहना है कि वह राज्य में बड़े कांग्रेसी  नेताओं के साथ ही जिलाध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी इस मुद्दे पर बात कर सकती हैं। इसके बाद वह खुद एक समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेंगी , जिसे वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पेश करेंगी ।

मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला , 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन, देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां

इस सब के बीच कांग्रेस के सामने कई नई के साथ पुरानी चुनौतियां भी हैं, जिससे उन्हें पार पाना होगा । मध्य प्रदेश , कर्नाटक ऐसे राज्य हैं, जहां कहने को कांग्रेस की सरकार तो है , लेकिन वहां कांग्रेस के कई विधायक बागी तेवर दिखा चुके हैं । भाजपा भी इन राज्यों पर अपनी निगाह लगाए बैठी है । मौका लगते ही राज्यों में लगभग बराबर की स्थिति पर खड़ी भाजपा अपनी सरकार बनाने का दावा भी ठोक सकती है । इतना ही नहीं आने वाले समय में दिल्ली - महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां कांग्रेस के लिए अपनी साख बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए वह जल्द से जल्द तैयारियों में जुट जाना चाहती है।

 

Todays Beets: