Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में उपभोक्ताओं पर गिरी 'बिजली', दरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि, 8 रुपये/यूनिट देना होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में उपभोक्ताओं पर गिरी

लखनऊ । यूपी निकाय चुनावों के खत्म होते ही प्रदेश की जनता पर 'बिजली गिर पड़ी' है। सरकार ने सूबे में बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार बिजली की दरों में वृद्धि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के लिए भी की गई है। विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन एसके अग्रवाल ने बिजली की बढ़ी दरों के बारे में गुरुवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया। नई दरों के मुताबिक यूपी में बिजली दरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कहा गया कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा नुकसान होने के चलते इसकी भरपाई के लिए बिजली की दरों में वृद्धि की गई है। 

ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास का ऑडियो वायरल, कहा- मेरी बद्दुआ से सब खत्म होगा, 4-5 साल बाद सब घूमते मिलेंगे

300 से हजार यूनिट वालों के लिए 8 रुपये प्रतियूनिट

नई दरों के मुताबिक अब शहरी क्षेत्र में 300 से 1000 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 8 रुपये प्रतियूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा। वहीं ग्रामीण अनमीटर्ड व्यावसायिक उपभोक्ताओं को अब 400 रुपये के बजाए 1000 रुपये प्रतिमाह देना होगा। ऐसे उपभोक्ताओं पर 600 रुपये का अतिरिक्त भार डाला गया है। वहीं शहरी व्यावसायिक फिक्स चार्ज 200 से बढ़ाकर 300 रुपये किया गया है। शहरी व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक 7 रुपए प्रति यूनिट की दर चुकानी होगी। 

ये भी पढ़ें- पद्मावती के बाद अब इस फिल्म पर हुआ विवाद, हिन्दू युवा वाहिनी ने फिल्म नहीं चलने की दी चेतावनी

मीटर नहीं है तो हर महीने 300 रुपये 

ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 300 देना होगा। अब तक अनमीटर्ड के लिए उपभोक्ताओं को 180 रुपये देना होता था। वहीं शहरी उपभोक्ताओं को 500 यूनिट से ऊपर के लिए 6.30 रुपये निर्धारित किया गया है। 


ये भी पढ़ें- राहुल के अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी में बगावत, शहजाद पूनावाला ने पूछा-जब परिणाम पता है तो चुनाव क्यों?

ग्रामीण उपभोक्ताओं पर भी भार

नई दरों के मुताबिक अब ग्रामीण अनमीटर्ड व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 1000 रुपये प्रतिमाह सिंचाई के लिए 100 के बजाये 150 प्रति बीएचपी मिलेगी। बिजली दरों में शहरी उपभोक्ताओं को 500 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपये की दर से चार्ज देना होगा। शहरी उपभोक्ताओं को 150 यूनिट 4.90 रुपये की दर से मिलेगी वहीं शहरी उपभोक्ताओं को 150 से 300 यूनिट के बिजली 5.40 रुपये प्रतियूनिट की दर से मिलेगी । 

ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान ने चीन की कंपनी को लीज पर दी कच्‍छ में जमीन, भारत की सुरक्षा और पर्यावरण के लिए खतरा 10 किमी दूर

दो गुना हुई ग्रामीण इलाकों में दरें

ग्रामीण इलाके में मार्च से 400 रुपये प्रति किलोवाट की दर निर्धारित कर दी गई है। ग्रामीणों को 150 से 300 यूनिट बिजली 4.50 रुपये प्रतियूनिट की दर में मिलेगी। ग्रामीण उपभोक्ताओं को 50 रुपये का फिक्स चार्ज निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहली 100 यूनिट बिजली 3 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगी। वहीं 100 से 150 यूनिट बिजली 3.50 रुपये में मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- 

Todays Beets: