Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बलात्कारी राम रहीम को 10 साल की जेल, सजा सुनकर जज के सामने जोर-जोर से रोया बाबा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बलात्कारी राम रहीम को 10 साल की जेल, सजा सुनकर जज के सामने जोर-जोर से रोया बाबा

रोहतक । अपनी साध्वी के दुष्कर्म के मामले में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम की सजा पर सोमवार को मुहर लग गई। सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह ने सुनारिया जेल में एक विशेष अदालत कक्ष में इस बलात्कारी बाबा को 10 साल की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के दौरान बाबा राम रहीम कोर्ट परिसर में रोता और हाथ जोड़कर खड़ा दिखाई दिया। वहीं कोर्ट में बाबा गुरमीत राम रहीम के वकील ने जज से बाबा के समाजसेवी होने की बात कहते हुए उन्हें न्यूनतम सजा दिए जाने की मांग की, हालांकि सीबीआई के वकील ने उन्हें उम्रकैद की सजा दिए जाने की मांग की थी। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहां पंजाब-हरियाणा के कई राज्यों में हिंसा करने वाले लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे। 

ये भी पढ़ें - हिंसा की आशंका के बीच सोनीपत में बड़ी मात्रा में हथियार मिले, उपद्रवियों को देखते ही गोली मार...

पक्ष रखने के लिए दोनों वकीलों को 10-10 मिनट

कोर्ट में सजा सुनाए जाने से पहले जज जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों के वकीलों को अपनी बात रखने के लिए 10-10 मिनट का समय दिया। इस दौरान जहां बाबा राम रहीम के वकील ने कहा कि बाबा एक समाजसेवी है, जिन्होंने लोगों की भलाई के लिए कई काम किए हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम सजा सुनाई जाए। वहीं सीबीआई के वकील ने उनके द्वारा किए गए कृत्य को गंभीर प्रवृति का अपराध माना। इसके साथ ही उन्होंने बाबा को उम्रकैद की सजा चुनाए जाने की मांग कोर्ट से की। 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने दीपक मिश्रा, चर्चित मामलों में कड़े फैसले लेने के है लिए मशहूर 

हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे जज 

बता दें कि 15 साल पुराने दुष्कर्म के मामले में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने गत 25 अगस्त को बाबा को दोषी करार दिया था। उस दौरान हिंसा की आशंका के चलते कोर्ट ने सजा सुनाए जाने के लिए 28 अगस्त का दिन निर्धारित किया था। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे जज जगदीप सिंह हैलीकॉप्टर से रोहतक में बनाई गई विशेष कोर्ट में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपना फैसला सुनाया। 

ये भी पढ़ें - भारत को युद्ध की धमकियां देने वाला चीन डोकलाम से हटाएगा अपनी सेनाएं, भारत की बड़ी कूटनीति जीत


रोहतक-सिरसा के चप्पे-चप्पे की निगरानी

हालांकि प्रशासन ने इस बार किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति पैदा न हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए हुए थे। वहीं सजा सुनाए जाने से पहले हरियाणा में तनाव बना रहा। सोनीपत  में सुरक्षा बलों ने काफी हथियार बरामद किए जो हिंसा फैलाने के लिए लाए गए थे। राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद कोई हिंसक घटना ना हो इसके लिए प्रशासन ने रोहतक और सिरसा के साथ हरियाणा के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंजताम किए है। रोहतक जेल के बाहर किसी भी संदिग्ध के देखे जाने पर गोली मारने के आदेश दिए गए है। 

ये भी पढ़ें - योगी सरकार की रिपोर्ट, गोरखपुर अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से नहीं हुई बच्चों की मौत  

कानून तोड़ने वाले पर चलेगी गोली

इस सब के बीच रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि अगर सजा सुनाए जाने के बाद कोई भी कानून तोड़ते हुए अराजकता फैलाता दिखा तो उसे पर गोलियां चलाई जा सकती हैं। हम रोहतक में किसी को उपद्रव पैदा नहीं करने देंगे। अगर कोई भी कानून तोड़ता है या किसी प्रकार की हिंसा या आगजनी में शामिल होता है तो उस पर होने वाली कार्रवाई का वह खुद जिम्मेदार होगा। 

ये भी पढ़ें - स्वाइन फ्लू के चलते भीलवाड़ा से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का निधन !

हरियाणा-पंजाब में मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद

एक बार फिर किसी प्रकार की हिंसा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा-पंजाब की सरकार ने राज्य में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को मंगलवार सुबह 11-30 बजे तक के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के परिसर तक इंटरनेट लीज लाइनें भी तबतक के लिए काम नहीं करेंगी।

Todays Beets: