Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिंसा की आशंका के बीच सोनीपत में बड़ी मात्रा में हथियार मिले, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिंसा की आशंका के बीच सोनीपत में बड़ी मात्रा में हथियार मिले, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दुष्कर्म मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद सोमवार दोपहर 2:30 बजे उसकी सजा पर फैसला आएगा। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा करने वाले को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। बाबा समर्थकों की गत 25 अगस्त को पंचकुला में हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते आज रोहतक के साथ सिरसा में जवानों ने मोर्चां संभाला हुआ है। वहीं ऐसा पहली बार होगा जब हरियाणा के किसी जेल परिसर में कोर्ट लगाकर दोषी को उसकी सजा सुनाई जाएगी। पंचकूला में हुई आगजनी से सबक लेते सरकार ने रोहतक जेल के बाहर पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। दुष्कर्म के इस मामले में डेरा प्रमुख को जहां न्यूनतम 7 साल व अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है। 

हेलीकॉप्टर से जेल परिसर पहुंचेंगे जज

सीबीआइ के विशेष जज जगदीप सिंह सोमवार दोपहर पंचकूला से हेलीकॉप्टर में सवार होकर रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा में एसपी स्तर के अधिकारी एवं कमांडो तैनात हैं। सजा सुनाने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से किसी गुप्त स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा।

डेरा के अनुयायी हिंसा को देंगे अंजाम!

इस दौरान सोनीपत में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी द्वारा बड़ी मात्रा में छिपाए गए हथियार सुरक्षा बलों ने खेतों से बरामद किए हैं। खुफिया एजेंसियां इसके साथ ही पंजाब-हरियाणा में डेरा के नाम चर्चा घरों की सघन तलाशी ले रही हैं। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि बाबा के समर्थक सजा का ऐलान होने पर एक बार फिर शहर में हिंसा फैसा सकते हैं, जिसके चलते राज्यों में हाई अलर्ट के साथ ही देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। 

पंजाब-हरियाणा में आज भी हाई अलर्ट


बता दें कि 15 साल पहले बाबा के डेरा में रहने वाली एक साध्वि ने राम रहीम के काले चिट्ठों को खोलते हुए एक चिट्ठी उस दौरान पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी के नाम लिखी थी, जिसमें उसने गुरमीत राम रहीम सिंह पर दुष्कर्म के आरोप लगाऩे के साथ डेरा में अन्य महिलाओं का भी यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब जाकर बाबा को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। आज विशेष अदालत जेल परिसर में ही लगाई जाएगी, जहां कोर्ट राम रहीम की सजा का ऐलान करेगी। इस दौरान किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए बरनाला, मानसा, बठिंडा व पटियाला में कर्फ्यू लगाया गया है। पटियाला के सिर्फ समाना व पातड़ां में ही कर्फ्यू है। हरियाणा में सिरसा के अलावा अन्य सभी जगहों से कर्फ्यू हटा दिया गया है।

बाबा तीन धाराओं में दोषी करार

सीबीआइ कोर्ट ने राम रहीम को आइपीसी की तीन धाराओं 376 (दुष्कर्म), 506 (डराने-धमकाने) और 509 (महिला की इज्जत से खिलवाड़) के तहत दोषी ठहराया है। पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर ही तुरंत एक्शन लेने व उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर व ड्रोन से नजर रखी जाएगी। अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। सेना स्टैंड बाई पर रहेगी।

स्कूल कॉलेज बंद, इंटरनेट मंगलवार दोपहर तक बंद

इस सब से इतर दोनों ही राज्यों के कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद रखे गए हैं। पंजाब के नाम चर्चा घरों को खाली करा पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस तैनात कर दी गई है। स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। इंटरनेट सेवाएं व इंटर स्टेट बस सेवा भी बंद रहेगी। बसों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंटरनेट सेवा पर रोक मंगलवार सुबह 11.30 बजे तक जारी रहेगी।

डेरा समर्थकों से शांति की अपील

कोर्ट के फैसले के आने पर किसी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन और बाबा राम रहीम की बेटी विपासना ने बाबा समर्थकों से अपील की है कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करें और किसी प्रकार की हिंसा न करें। उन्हें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना है। 

डेरा के खाते हुए सीज 

इस दौरान हाईकोर्ट के निर्देश पर डेरा सच्चा सौदा और राम रहीम के निजी खातों को सीज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, उनके सभी रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं, जिसमें उनकी संपत्ति और अन्य बातों की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि डेरे का सबसे ज्यादा लेन-देन ओबीसी और एचडीएफसी बैंक में हुआ है। 

Todays Beets: