Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकी सरगना हाफिज सईद को नजरबंद रखने की मियाद दो महीने और बढ़ी, जनवरी से नजरबंद है जमात—उद—दावा प्रमुख

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकी सरगना हाफिज सईद को नजरबंद रखने की मियाद दो महीने और बढ़ी, जनवरी से नजरबंद है जमात—उद—दावा प्रमुख

इस्लामाबाद।

पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी की मियाद दो महीने और बढ़ा दी है। इस संबंध में पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत सरकार ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया। यह दूसरी बार है, जब हाफिज सईद की नजरबंदी की मियाद को बढ़ाया गया है। इससे पहले अप्रैल में इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। बता दें कि जमात—उद—दावा प्रमुख हाफिज को इसी साल 31 जनवरी को नजरबंद किया गया था।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव आज, पीएमएल—एन के शाहिद खाकान अब्बासी सहित 6 नेता मैदान में

28 जुलाई को जारी एक अधिसूचना में पंजाब सरकार के गृह विभाग ने कहा कि सरकार के आतंकवाद निरोधी विभाग ने हाफिज की रिहाई से जुड़े जोखिमों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, हाफिज और उसके संगठन से जुड़े बाकी लोगों की रिहाई को ध्यान में रखते हुए जमातुद दावा के कार्यकर्ताओं ने पूरे पाकिस्तान में अव्यवस्था और अराजकता फैलाने की योजना बनाई थी। इन योजनाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग ने एहतियातन हाफिज को नजरबंद रखने की अवधि बढ़ा दी है। अधिसूचना के मुताबिक सईद और चार अन्य की हिरासत अवधि की मियाद 27 जुलाई को खत्म हो गई थी।


ये भी पढ़ें— एनआईए को मिला गिलानी के हस्ताक्षर वाला कैलेंडर, टेरर फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

बता दें कि पंजाब सरकार ने 31 जनवरी को सईद और उसके चार करीबी सहयोगियों अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी आसिफ हुसैन को आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत हिरासत में लिया था। सईद की हिरासत अवधि को पंजाब मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर के तहत बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें— ...अगर ऐसा हुआ तो घाटी में तिरंगे को कांधा देने वाला कोई नहीं रह जाएगा - महबूबा मुफ्ती

 

Todays Beets: