Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव आज, पीएमएल—एन के शाहिद खाकान अब्बासी सहित 6 नेता मैदान में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव आज, पीएमएल—एन के शाहिद खाकान अब्बासी सहित 6 नेता मैदान में

इस्लामाबाद।

पाकिस्तान में आज नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। सांसद नेशनल असेंबली में अपने नए नेता का चुनाव करेंगे। दरअसल, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराया था, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद यह चुनाव हो रहा है। प्रधानमंत्री बनने की होड़ में नवाज शरीफ की पीएमएल—एन पार्टी के शाहिद खाकान अब्बासी सहित 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि विपक्षी पार्टियां चाहती थीं कि अब्बासी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारा जाए, लेकिन उनके बीच सहमति न बन सकी।

ये भी पढ़ें— पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ दोषी करार, छोड़ना होगा प्रधानमंत्री का पद

बता दें कि इस चुनाव में सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी के शाहिद खाकान अब्बासी का पीएम बनना तय है, क्योंकि पीएमएल—एन को नेशनल असेंबली में पूर्ण बहुमत है। साथ ही अब्बासी नवाज शरीफ के करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा विपक्षी पार्टियों ने अपने पांच अलग-अलग उम्मीदवारों को खड़ा किया है। इस वजह से चुनाव एकतरफा हो गया है।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाग्य का फैसला आज, पनामा पेपरगेट मामले में सुप्रीम कोर...


राष्ट्रपति ने बुलाई नेशनल असेंबली की बैठक

नवाज शरीफ के पद छोड़ने के बाद राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सदन के नए नेता का चुनाव करने के लिए मंगलवार को नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने अब्बासी को अंतिरम प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।  अब्बासी ने सोमवार को नेशनल असेंबली के सचिव जव्वाद रफीक मलिक को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन दायर करने के बाद अब्बासी ने मीडिया से कहा कि वह अपने कार्यकाल में नवाज शरीफ की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे।

कौन हैं शाहिद खाकान अब्बासी

शाहिद खाकान अब्बासी शरीफ खानदान के भरोसेमंद नेता हैं। वह मूल रूप से कराची के रहने वाले हैं लेकिन मर्रे से नेशनल एसेंबली के सदस्य है। अब्बासी राजनीति में आने से पहले इंजीनियर थे, उन्होंने यूएस और अरब देशों में इंजीनियर के तौर पर भी काम किया है। 1988 में बम ब्लास्ट में अपने पिता की मौत के बाद वह राजनीति में आए। वह शरीफ सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

Todays Beets: