Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान - फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर विवादित पोस्ट को लाइक-शेयर और कमेंट करने वालों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई

अंग्वाल संवाददाता
सावधान - फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर विवादित पोस्ट को लाइक-शेयर और कमेंट करने वालों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई

लखनऊ । सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक फोटो या पोस्ट डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की अब खैर नहीं। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की रणनीति बना ली है। अब यूपी में इस प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका लगाएगी। दोषियों के खिलाफ यूपी पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई करेगी। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग अपने विचारों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले जरा ध्यान रखें। इतना ही नहीं इस पोस्ट को लाइक और शेयर करने वालों पर भी गाज गिरेगी।

बचाव के लिए जरा ध्यान दें

असल में पिछले दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर सामने आया कि इस सब के पीछे सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह या धार्मिक उन्माद था। इसके बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई का मन बना लिया है। पुलिस की साइबर सेल टीम ऐसी पोस्ट पर नजर जमाए हुए हैं, जो किसी प्रकार की अफवाह को फैलाने का काम कर रही होगी, या जिससे धार्मिक उन्माद फैलाने की मंशा होगी। ऐसी पोस्ट करने वाले के खिलाफ यूपी पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई करेगी।

मुंबई की यातायात पुलिस ने जारी की नियम तोड़ने वालों की सूची, सीएम और परिवहन मंत्री के नाम भी शामिल

विवादित पोस्ट पर न करें लाइक-शेयर

पुलिस की तरह से लोगों को हिदायत दी गई है कि वह ऐसी किसी पोस्ट को देखने के बाद न तो उसे लाइक करें और न ही उसे शेयर करें। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। ऐसी पोस्ट पर लोग बेहतर होगा कोई कमेंट न करें और न ही उसे अपनी आईडी के जरिए शेयर करें। 

किम्भो एप को एक बार फिर से गूगल से हटाया गया, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र बताया


साइबर सेल की नजर में विवादित पोस्ट

पिछले दिनों सोशल मीडिया के हो रहे गलत इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने विवादित पोस्ट पर अंकुश लगाने की यह योजना बनाई है। पुलिस ऐसी पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटेगी। इसके लिए हर जिले में साइबर सेल तैयार है, जो लोगों की पोस्ट पर नजर रखेगी।  खासकर फेसबुक , ट्विटर और व्हाट्सएप पर वायरल होने वाली विवादित पोस्ट पर इस सेल की खास नजर रहेगी। 

इमरान खान बने पाकिस्तान के नए ‘कप्तान’, सिद्धू के पाक सेनाप्रमुख से गले मिलने पर विवाद

मेरठ में बनी पहली सोशल मीडिया सेल

बता दें कि यूपी पुलिस ने अपने इस अभियान के तहत सबसे पहले मेरठ में अपनी पहली सोशल मीडिया सेल का गठन किया है। इस सेल में शामिल विशेषज्ञ सोशल मीडिया में जारी आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी करने के साथ ही उसका बारिकी से अध्ययन भी करेगी। यह टीम पूरा डाटा निकालेगी, किसने विवादित पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला और कितने लोगों ने इस पर लाइक , शेयर और कमेंट किए। इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

केरल में भारी बारिश से 324 लोगों की मौत, यूएई ने बढ़ाया मदद का हाथ

Todays Beets: