Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात से बिहारियों के पलायन पर बोले ‘पप्पू’, कहा- नफरत की राजनीति करने वालों का बिहार में प्रवेश ‘बैन’  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात से बिहारियों के पलायन पर बोले ‘पप्पू’, कहा- नफरत की राजनीति करने वालों का बिहार में प्रवेश ‘बैन’  

अहमदाबाद। गुजरात में एक 14 महीने की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद बिहार और यूपी के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मुद्दे पर अपना विरोध जताने के लिए जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव गुजरात के साबरकांठा पहुंचे। उन्होंने पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात कर 1 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने जानबूझकर मामले को बढ़ने दिया। पप्पू यादव ने कहा कि घटना के बाद वीडियो वायरल होता रहा लेकिन इंटरनेट सेवा पर रोक नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पेश ठाकोर को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा में एक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बिहार के शख्स के चलते वहां काम करने वाले सभी उत्तर भारतीय लोगों को निशाना बनाते हुए गुजरात छोड़ने की धमकी दी गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने डर और दहशत की वजह से पलायन करने लगे। हालांकि बाद में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें - पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से सरकार भी परेशान, पीएम ने मंत्रियों के साथ की माथापच्ची


अब शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि नफरत की राजनीति करने वालों के खिलाफ युद्ध शुरू किया जाए। देश में स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति के कारण बिहार के लोगों को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों को बिहार में घुसने नहीं दिया जाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को अब दलित, महादलित, अगड़ा और पिछड़ा की राजनीति से बाहर निकालना होगा। उन्होंने बच्ची से दुष्कर्म की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए और दोषी व्यक्ति को फांसी की सजा दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के कारण पूरे बिहार को बदनाम करना अच्छी बात नहीं है। 

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अल्पेश ठाकोर को अपने पक्ष में करना चाहती है लेकिन बात नहीं बनने पर उनपर आरोप लगाने लगे। 

Todays Beets: