Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात मॉडल को नहीं मानते गुजराती, हमने बेहतर चुनाव लड़ा, भाजपा को ही लगा करारा झटका - राहुल गांधी

अंग्वाल संवाददाता
गुजरात मॉडल को नहीं मानते गुजराती, हमने बेहतर चुनाव लड़ा, भाजपा को ही लगा करारा झटका - राहुल गांधी

नई दिल्ली । गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात चुनावों में भले ही हम हार गए हों, लेकिन हमारा प्रदर्शन वहां काफी बेहतर रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत गुजरात में रंग लाई है। गुजरात की जनता ने पीएम मोदी को जवाब दिया है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में भाजपा को जबरदस्त झटका लगा है। गुजरात के लोग मोदी मॉडल को मानते ही नहीं है। इस गुजरात मॉडल का बाहरी आवरण बहुत अच्छा है लेकिन अंदर से ये गुजरात मॉडल बिल्कुल खोखला है। मोदी जी गुजरात में विकास की बातें कर रहे हैं लेकिन अंदर खाने कुछ है नहीं। ठीक है हम हार गए लेकिन हमने बेहतर प्रदर्शन किया। 

ये भी पढ़ें- फारुख अब्दुल्ला के कड़वे बोल, कहा- भाजपा ये कैसा भारत बना रही है, मैं समझता हूं भारत का अंत आने वाला है

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने भाजपा और पीएम मोदी को दिखा दिया कि जिस गुजरात मॉडल की बातों को वह करते रहते हैं, उसे गुजरात की जनता ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनावों में कहीं भी नोटबंदी, भ्रष्टाचार को लेकर कोई बात नहीं की। इतना ही नहीं लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जीएसटी पर कोई बात नहीं की।  


ये भी पढ़ें- हार के बाद कांग्रेस ने 'मिशन 2018' के लिए बनाई अपनी रणनीति, 'टीम राहुल' के लिए चल रहा मंथन

राहुल ने कहा कि जब तीन-चार महीने पर गुजरात गए तो हमें सबने कहा था कि वहां मुश्किल होगा। लेकिन कांग्रेस और कार्यकर्ताओं ने वहां बहुत बेहतर काम किया। हमने इस दौरान वहां पाया कि गुजरात के लोग मोदी के गुजरात मॉडल को पसंद ही नहीं करते। इनका गुजरात मॉडल काफी आकर्षक है। उसकी पैकेजिंग और मार्केंटिंग काफी बेहतर है, लेकिन अंदर से ये गुजरात मॉडल खोखला है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात चुनावों में हम जीत दर्ज नहीं कर पाए लेकिन हमने वहां अच्छा चुनाव लड़ा है। भाजपा को इससे करारा झटका लगा है। गुजरात की जनता ने मुझे काफी कुछ सिखाया भी है। जनता ने मुझे सिखाया कि कैसे धनबल-बाहुबल को प्यार से जीता जा सकता है। जो हमने करके दिखाया और बेहतर चुनाव लड़ा। हां हम और बेहतर कर सकते थे। हमने जिन जगहों पर चूक की उसमे सुधार करेंगे। 

Todays Beets: