Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी का 'वॉंटेड' अंदाज, बोले- एक बार जो वादा किया फिर पूरा करता हूं, चाहें पंजाब -कर्नाटक फोन करके पूछ लो 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी का

 भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को विदिशा में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा कि मैं जो वादा करता हूं पूरा करता हूं। किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा- आज आपसे वादा करता हूं कि राज्य में हमारी सरकार बनी तो आप लोगों का कर्ज 10 दिन के भीतर माफ हो जाएगा। हालांकि अपने अंदाज में राहुल ने अपनी बात पर विश्वास दिलवाने के लिए कहा कि अगर कोई शंका हो तो पंजाब और कर्नाटक के लोगों को फोन लगाकर पूछ लो राहुल ने कर्जा माफी की बात कही थी, लेकिन अब तक क्या किया है। मैंने इस मंच से जो बोल दिया वो होकर रहेगा।

राम मंदिर आंदोलन के लिए RSS -VHP दे बनाया 'प्रचंड' रैली प्लान , लागू होगा सभी 543 लोकसभा सीटों पर

प्रदेश के विदिशा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सिंह सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि इस समय जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा सबसे बड़ा है। उन्होंने इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के रोजगार देने के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाले पीएम प्रतिदिन मात्र 400 लोगों को ही रोजगार दे पाते हैं, जबकि चीन एक दिन में कई हजार लोगों को रोजगार देता है । उन्होंने कहा- मोदी जो कहते हैं, उसमें कोई दम नहीं होता। वो जहां जाते हैं बस झूठ बोलते हैं।

 


राहुल की नसीहत के बाद जोशी ने पीएम और उमा भारती पर की गई जाति सूचक टिप्पणी पर जताया खेद, कहा-कांग्रेस के आदर्शों का सम्मान करता हूं

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा- एक बार मैं पीएम मोदी के दफ्तर गया था, मैंने उनसे पूछा कि आपने 3.5 लाख करोड़ रुपये अमीरों के माफ कर दिए , लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। वहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर भी ई टेंडरिंग के नाम पर 3000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश में पैसी की कोई कमी नहीं है, लेकिन आपका पैसा पीएम से लेकर सीएम सब चोरी कर रहे हैं।

फारूख अब्दुल्ला ने दिया राज्यपाल और पीओके पर विवादित बयान, गवर्नर को पीएम का गुलाम और पीओके को पाक का बताया

वहीं इस दौरान जब कुछ लोग रैली में भाजपा का झंडा लेकर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अब राफेल की बात करने जा रहा हूं, इसलिए कुछ लोग अपने कान बंद कर लें। उन्होंने कहा कि कारगिल में जिस विमान से बम गिराए गए थे वो भारतीय कंपनी HAL ने बनाए थे , इतना ही नहीं जिस हेलिकॉप्टर में बैठकर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की वो भी एचएएल के बनाए गए थे। इस सब के बावजूद मोदी जी ने उनसे राफेल विमान का सौदा छीनकर कॉंट्रेक्ट अंबानी को दे दिया। 

Todays Beets: