Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राम मंदिर आंदोलन के लिए RSS -VHP दे बनाया 'प्रचंड' रैली प्लान , लागू होगा सभी 543 लोकसभा सीटों पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राम मंदिर आंदोलन के लिए RSS -VHP दे बनाया

नई दिल्ली । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक बार फिर से संघ परिवार सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में भाजपा के कुछ नेताओं ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून तोड़ने की बातों का भी जिक्र कर दिया है। इस सब के बीच खास बात दे है कि देश भर में मंदिर निर्माण के लिए माहौल बनाने के उद्देश्य से संघ ने एक नई योजना बनाई है। असल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने आगामी 25 नवंबर को अयोध्या , बेंगलुरु और नागपुर में राम मंदिर निर्माण को लेकर महारैलियों का आयोजन किया है। इतना ही नहीं संघ अपनी रणनीति के तहत लोकसभा चुनावों से पहले देश की 543 लोकसभा सीटों पर रैलियां करने की रणनीति बना चुकी है।

फारूख अब्दुल्ला ने दिया राज्यपाल और पीओके पर विवादित बयान, गवर्नर को पीएम का गुलाम और पीओके को पाक का बताया

रविवार से शुरू होगी रैलियां

संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनावों और राम मंदिर निर्माण को लेकर आरएसएस ने अपनी नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आगामी रविवार से देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर रैलियों का दौर शुरू होने जा रहा है। यह रैलियों का दौर पूरे महीने चलेगा और 25 दिसंबर तक देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर इस तरह की रैलियां होंगी।

पाकिस्तान में चीनी दूतावास में हुआ आतंकी हमला, धमाके में 2 सुरक्षा गार्ड की मौत 3 घायल

कांग्रेसी राम मंदिर के पक्ष में

भाजपा समेत कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दल इस समय राम मंदिर निर्माण को लेकर  सकारात्मक बातें कर रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेसी नेता सीपी जोशी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस ही करेगी। कांग्रेस का पीएम ही राम मंदिर का निर्माण करवाएगा। इस सब पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि इस समय माहौल फिर से राम मंदिर के पक्ष में है। कांग्रेसियों का हिन्दुओं की भावनाओं का ख्याल रखना यह एक अच्छी बात है। 


धर्मसभा के आयोजन पर सुरक्षाव्यवस्था सख्त, छावनी में तब्दील हुआ अयोध्या

2 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे

वीएचपी  अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को हम नागपुर और बेंगलुरु में राम मंदिर को लेकर एक रैली करने जा रहा हैं। ऐसी संभावना है कि इस रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। रैलियों के लिए हमने पहले  दक्षिण भारत में इन शहरों का चुनाव किया है, इसके बाद देश की हर लोकसभा सीट पर इस तरह की रैलियां निकाली जाएंगी। 

राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष की सरकार को चेतावनी, मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाओ नहीं तो होगा आंदोलन

दलों के नेताओं का आयोध्या जाना जारी

इस सब के बीच इन दिनों अयोध्या एक बार फिर से कुछ राजनीतिक दलों समेत संगठनों के दिग्गज नेताओं के दौरे के लिए सबसे मुफीद नजर आ रही है। पिछले दिनों आरएसएस के नंबर दो सुरेश भैयाजी जोशी ने अयोध्या का दौरा किया था। उन्होंने आगामी रविवार को होने वाली रैली के लिए तैयारियों का जायजा लिया था। इसके बाद शिवसेवा प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं, हालांकि वह कोई सभा वहां नहीं कर पाएंगे ।  

Todays Beets: